मध्यप्रदेश

बदल जाएगी भारतीय रेलवे की तस्वीर, केंद्र ने दिया भारी भरकम बजट पर विंध्य को क्या मिला?

Indian Railway
x

Indian Railway 

रेल लाइन और रेलवे स्टेशनो के कायाकल्प के लिए पश्चिम मध्य रेलवे को 4,228 करोड़ काबजट दिया है।

देश का यूनियन 2022-23 1 फरवरी को संसद में पेश किया गया। भारत सरकार ने इस बार रेलवे की तवीर बदलने के लिए भारी भरकम पश्चिमी मध्य रेलवे को दिया है। जसिमे विंध्य के रीवा, सतना, कटनी , सिंगरौली सहित कई जगहों के रेलवे स्टेशन और रेल लाइन का विस्तार किया जायेगा। पश्चिमी मध्य रेल (West Central Railway) के बजट 2022-23 के मुख्य बिन्दु इस प्रकार है। जिसमे बजट 2022-23 के अंतर्गत पमरे की विभिन्न परियोजनाओं एवं अन्य खर्चे हेतु बजट का आवंटन निम्न प्रकार से किया गया है -

> पमरे को बजट 2022-23 में नेट प्लान आउटले कुल रुपये 4,228 करोड़ का है। जबकि पिछले वर्ष 2021-22 में नेट प्लान आउटले कुल रुपये 2603 करोड़-था। इस प्रकार रुपये 1600 करोड़ से अधिक बजट प्राप्त हुआ है।

> नई लाइनों का निर्माण - रुपये 1200 करोड़

> दोहरीकरण / तिहरीकरण रुपये 426 करोड़

> ट्रैफिक फेसीलिटिस- यार्ड रिमॉडलिंग रुपये 107.66 करोड़

> रोड सेफ्टी वर्क (लेवल क्रोसिंग)- रुपये 34.32 करोड़

> रोड सेफ्टी वर्क (आरयूबी / आरओबी) रुपये 476.29 करोड़

> ट्रैक रिन्यूवल – रुपये 539.98 करोड़

> ब्रिजों वर्क / टनल वर्क- रुपये 45 करोड़

> सिगनल एंड टेलीकम्युनिकेशन - रुपये 151.99 करोड़

> इलेक्ट्रिकल वर्क टीआरडी रुपये 27.45 करोड़

> वर्कशॉप - रुपये 72.50 करोड

> स्टॉफ वेल्फेयर रुपये 28.68 करोड़।

प्रमुख परियोजनाओं एवं नई लाइनों के निर्माण के अंतर्गत

> रामगजमंडी भोपाल नई लाइन (276 किमी) के लिए रुपये 500 करोड़

> कोटा-बीना दोहरीकरण (288 किमी) के लिए रुपये 300 करोड

> ललितपुर-सतना, रीवा-सिंगरौली व महोबा-खजुराहो ( 541 किमी) नई लाइन के लिए रुपये 700 करोड़

> बीना-कटनी (279 किमी) तीसरी लाइन रुपये 410 करोड सतना-रीवा (50 किमी) रुपये 101 करोड

> कटनी-सिंगरौली (257 किमी) दोहरीकरण के लिए रुपये 400 करोड़ कटनी ग्रेड सेपरेटर वायडक्ट (35 किमी) रुपये 300 करोड़।

> बुदनी-दरखेडा तीसरी लाइन- रुपये 300 करोड़।

अन्य प्रमुख परियोजनायें

> मदनमहल स्टेशन कोचिंग टर्मिनल लिए रुपये 26 करोड़

> न्यू कटनी जंक्शन में सेंट्रलाइज्ड व्हील सेट मेंटेनेंस फेसीलिटी रुपये 14 करोड़

> नई दिल्ली-मुबई जीक्यू रूट पर 160 केएमपीएच गति के लिए रुपये 450 करोड़

पमरे में नये वर्क भी स्वीकृत हुए हैं जिनका स्वीकृत लागत इस प्रकार है

> पश्चिम मध्य रेल पर नए आरओबी / आरयूबी रुपये 200 करोड़ का कार्य स्वीकृत

> पश्चिम मध्य रेल पर ट्रैक रिन्यूवल के कार्य रुपये 600 करोड़ से अधिक का - कार्य स्वीकृत

> पश्चिम मध्य रेल के ब्रिजो, टनलों, स्लोप प्रोटेक्शन एंड इंस्ट्रूमेंटेशन / मोनिटरिंग के कार्य - रुपये 100 करोड़ का कार्य स्वीकृत

उत्तर रेलवे के पिंक बुक से स्टेशन डेवलपमेन्टके लिए रुपये 5500 करोड़ का कार्य स्वीकृत किया गया है जिससे पश्चिम मध्य रेल को राशि आवंटित किया जाएगा जो कि कोट एवं डकनिया तलाव स्टेशनों के डेवलपमेंट में उपयोग किया जाएगा।

Suyash Dubey | रीवा रियासत

Suyash Dubey | रीवा रियासत

News Content SEO Expert

Next Story