
- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- हवाई जहाज से एमपी के...
हवाई जहाज से एमपी के लोग करेंगे तीर्थ यात्रा, पंचमढ़ी मथंन में शिवराज कैबिनेट ने लिए कई फैसले

MP Cabinet Pachmarhi News: मध्य प्रदेश में तीर्थदर्शन योजना को चालू करने के साथ ही उसे और सुविधा युक्त बनाए जाने का फैसला एमपी सरकार ले रही है। जानकारी के तहत प्रदेश के शिवराज सरकार ने निणर्य लिया है कि तीर्थ दर्शन योजना को हवाई जहाज से भी जोड़ा जाएगा। जिसे प्रदेश के बुजूर्ग हवाई जहाज से कम समय में अपनी बेहतर तीर्थ यात्रा पूरी कर सकें। इसकों अंतिम रूप देने के निर्देश दिए गए है।
दो दिन का है शिविर
दरअसल मध्य प्रदेश के पचमढ़ी में 26 और 27 मार्च को एमपी कैबिनेट का चितंन-मंथन शिविर आयोजित किया गया है। जिसमें सरकार अपने काम-काज का लेखा-जोखा करने के साथ ही एमपी में नवाचार करने के लिए चर्चा कर रही है।
इन्होने रखा प्रजेंटेशन
चितंन शिविर में प्रजेंटेशन के दौरान गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, चिकित्सा मंत्री विश्वास सारंग, वनमंत्री विजय शाह, यशोधरा राजे, उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव, राजवर्धन सिंह, तुलसी सिलावट, कृषि मंत्री कमल पटेल ने प्रमुख सुझाव मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सामने रखे। पहला प्रजेंटेशन मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना को पुनः प्रारंभ करने रखा गया। इस प्रजेंटेशन की समिति में मंत्री उषा ठाकुर, गोविंद राजपूत और मोहन यादव शामिल है। उषा ठाकुर ने योजना का प्रजेंटेशन प्रस्तुत दिया।
मंथन से निकलेगा निणर्य
सीएम शिवराज सिंह सहित सभी मंत्रियों ने पचमढ़ी में पौधरोपड़ किए है। सीएम ने बताया कि बैठक में यह तय किया कि पचमढ़ी के प्राकृतिक सौंदर्य के बीच बैठकर बिना किसी आडंबर के हम गंभीर चिंतन करेंगे, कल शाम तक यह चिंतन चलेगा। निश्चित तौर पर इस चिंतन मंथन से जो अमृत निकलेगा, उसको हम जनता के बीच बाटेंगे, जनता के कल्याण के लिए, प्रदेश के विकास के लिए इसका उपयोग करेंगे।




