मध्यप्रदेश

MP School: एमपी के 90 हजार विद्यालयों में अब 'एडवांस टीचिंग प्रोसेस' से होगी पढ़ाई

mp school news
x
मध्य प्रदेश के 90 हजार विद्यालयों में अब एडवांस टीचिंग प्रोसेस के माध्यम से पढ़ाई होगी।

MP School News: मध्य प्रदेश के 90 हजार विद्यालयों में अब एडवांस टीचिंग प्रोसेस के माध्यम से पढ़ाई होगी। राज्य के प्राइमरी स्कूलों में अध्ययनरत तकरीबन 10 लाख विद्यार्थियों को इसका लाभ मिलेगा। आगामी 5 साल में प्राइमरी विद्यालयों में पढ़ रहे विद्यार्थियों को इसी तरह से इंटेलीजेंट बनाने का खाका तैयार हो चुका है। राज्य शिक्षा केन्द्र ने एक स्पेशल प्रोग्राम फाउंडेशन लिटरेसी एंड न्यूमैरेसी तैयार किया है।

केन्द्र के निपुण भारत अभियान के तहत इसे प्रदेश में मिशन अंकुर मुहिम के नाम से संचालित किया जाएगा। इसी सत्र से इसे प्राइमरी विद्यालयों में लागू किया जाएगा। राज्य शिक्षा केन्द्र के अपन मिशन संचालक लोकेश जांगिड ने बताया कि इस मिशन को अमल में लाने के लिए विशेष माड्यूल और कान्सेप्ट तैयार किया गया है। स्पेशल स्टडी कराने के लिए इस प्रोग्राम के तहत अगले पांच साल यानी 2027 तक का टारगेट रखा गया है।

इन विद्यार्थियों को पढ़ाने वाले टीचर्स को दो महीने की ट्रेनिंग दी जाएगी। जिसके तहत पहला ट्रेनिंग प्रोग्राम 11 अप्रैल से प्रारंभ हो चुका है। हिंदी भाषा और गणित के कान्सेप्ट तैयार है। इसके तहत स्कूलों में और क्लासेस में अलग-अलग एक्टिविटीज होगी। टेक्सट बुक के साथ वर्क और टीचर हैण्डबुक तैयार की गई है।

Next Story