
- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- Mukhyamantri Yuva...
Mukhyamantri Yuva Kaushal Kamai Yojana: मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना से मिलेगा ₹10000 हर महीने 2023

Mukhyamantri Yuva Kaushal Kamai Yojana: मध्यप्रदेश में युवा कौशल कमाई योजना (MP Yuva Kaushal Kamai Yojana) का शुभारम्भ 7 जून से शुरू हो गया है. Yuva Kaushal Kamai Yojana का रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से शुरू होगा. Yuva Kaushal Kamai Yojana का पैसा बैंक खातों में अगस्त 2023 से पैसा मिलेगा.
Yuva Kaushal Kamai Yojana उन व्यक्तियों के लिए है. जिन्होंने 12वीं कक्षा के बाद अपनी पढ़ाई छोड़ दी है या स्नातकोत्तर के बाद स्थायी रोजगार हासिल नहीं किया है. सरकार ने कहा है कि ट्रेनिंग कई इंडस्ट्री में प्रदान किया जाएगा, और ट्रेनिंग पीरियड के दौरान मासिक स्टाइपेंड प्रदान किया जाएगा. वही सभी युवा जो इस योजना के अंतर्गत ट्रेनिंग प्राप्त करेंगे उनको सरकार द्वारा प्रतिमाह वेतन भी प्रदान किया जाएगा. जिससे कि नागरिकों का कौशल विकास हो सके एवं उनकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार आए. रकार ट्रेनिंग प्रोग्राम में भाग लेने वाले युवायों को ₹8000 से ₹10000 की मासिक स्टाइपेंड प्रदान करेगी. इस हिसाब से 12 महीने के ट्रेनिंग पीरियड में लाभार्थी को मिलने वाली कुल राशि ₹96000 से ₹120000 होगी.
मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना 2023
— Dept of Tech Edu, Skill Dvlpmt & Employment, GoMP (@mintechnicalmp) May 15, 2023
✅1 जून से आरंभ होगी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
✅रजिस्ट्रेशन होने के पश्चात चयनित युवाओं को 1 साल के लिए चुने गए क्षेत्र में प्रदान किया जाएगा प्रशिक्षण@CMMadhyaPradesh @yashodhararaje#SkillMP #JansamparkMP pic.twitter.com/SXw1dxxowi
Mukhyamantri Yuva Kaushal Kamai Yojana 2023 दस्तावेज
-आधार कार्ड
-निवास प्रमाण पत्र
-आय प्रमाण पत्र
-आयु का प्रमाण
-पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
-मोबाइल नंबर
-ईमेल आईडी
-शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र आदि
Mukhyamantri Yuva Kaushal Kamai Yojana 2023 ट्रेनिंग
-मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना में युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में ट्रेंनिंग दिलावाई जाएगी।
-मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना के तहत युवाओं को प्रतिमाह 8000 रुपये दिये जाएंगे।
-जो युवा काम सीखना चाहते है उन्हें इस योजना के द्वारा काम सीखाया जाएगा और राेजगार प्रोवाइड किया जाएगा।
-मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना के रजिस्ट्रेशन 1 जून 2023 से शुरु होंगे।
-मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना में 1 जुलाई 2023 से पैसे मिलना शुरु होंगें।
How to apply online for Mukhyamantri Yuva Kaushal Kamai Yojana
मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना की अभी सिर्फ घोषणा की गई है। जब इसकी आधिकारिक वेबसाइट लांच की जाएगी तो आपको अवगत कराया जाएगा।




