मध्यप्रदेश

MPPSC 2019: प्रदेश का अफसर बनने से वंचित युवाओं का विरोध, इस तरह का लगाया पोस्टर

mppsc 2019 lapta
x
MPPSC 2019: एमपी पीएससी में हो रही देरी से नाराज युवाओं ने इंदौर में लगाया पोस्टर.

MP Indore News: एमपी पीएससी (MPPSC) में हो रही देरी से नाराज युवाओं ने इंदौर में पोस्टर लगाया है। जिसमें उन्होने लिखा है कि एमपीपीएससी 2019 लापता। दरअसल राज्यसेवा परीक्षा 2019 में हो रही देरी से परेशान युवाओं का यह विरोध प्रदर्शन है। गुरूवार को इंदौर के सार्वजनिक स्थानों में युवाओं ने इस तरह से अपना विरोध जताया है।

भर्ती न होने की यह है वजह

दरअसल मप्र लोकसेवा आयोग (MP Public Service Commission) द्वारा आयोजित राज्यसेवा परीक्षा लगातार आरक्षण विवाद के चक्कर में उलझ रही है। राज्यसेवा 2019 के तो दो दौर संपन्न हो चुके हैं। अप्रैल में ही इंटरव्यू का आखिरी दौर आयोजित कर चयनित अभ्यर्थियों को जून-जुलाई में पदस्थापना दी जाना थी। इसके उलट ओबीसी आरक्षण (OBC Reservation) पर सरकार की नीति के खिलाफ न्यायालय से आए निर्णय के बाद पूरी प्रक्रिया ही रोक दी गई।

पीएससी दफ्तर में भी कर चुके है प्रदर्शन

बता दें कि बीते दिनों अभ्यर्थियों ने भोपाल में सरकार से लेकर इंदौर में पीएससी मुख्यालय पर भी धरना प्रदर्शन और ज्ञापन दिए। अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि चार वर्षों से पीएससी ने राज्यसेवा में नियुक्तियां नहीं दी है। जिससे प्रदेश युवाओं का भविष्य सामाप्त हो रहा है।

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

    Next Story