मध्यप्रदेश

MPBSE Supplementary Exams 2023: एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं की पूरक परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी, फटाफट से ऐसे करें चेक

MPBSE Supplementary Exams 2023: एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं की पूरक परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी, फटाफट से ऐसे करें चेक
x
MPBSE Supplementary Exams 2023, MP Board Purak Pariksha Time Table 2023: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड मध्य प्रदेश (Board of Secondary Education Madhya Pradesh) ने एमपी बोर्ड पूरक परीक्षा 2023 (MP Board Poorak Pariksha) आयोजन के कार्यक्रम को जारी कर दी हैं।

MPBSE Supplementary Exams 2023, MP Board Purak Pariksha Time Table 2023: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड मध्य प्रदेश (Board of Secondary Education Madhya Pradesh) ने एमपी बोर्ड पूरक परीक्षा 2023 (MP Board Poorak Pariksha) आयोजन के कार्यक्रम को जारी कर दी हैं। एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं पूरक परीक्षा की डेटशीट मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की ऑफिसियल वेबसाइट mpbse.nic.in पर उपलब्ध है।

मध्य प्रदेश पूरक परीक्षा 2023 टाइम टेबल / MP Purak Pariksha Time Table 2023

अगर मध्य प्रदेश पूरक परीक्षा 2023 टाइम टेबल की बात करें तो एमपी बोर्ड कक्षा 10 की पूरक परीक्षा 18 जुलाई से शुरू होगी और 27 जुलाई, 2023 तक चलेगी। तो वहीं कक्षा 12 की पूरक परीक्षा 17 जुलाई से 27 जुलाई, 2023 तक होगी। अगर टाइमिंग की बात करें तो पूरक परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी।

MP Purak Pariksha Time Table 2023: ऐसे करें डाउनलोड

  • सबसे पहले MPBSE की ऑफिसियल वेबसाइट- mpbse.nic.in पर जाएं।
  • अब होमपेज पर mp board supplementary exam 2023 datesheet पर क्लिक करें।
  • अब यहां पर एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी, जहां उम्मीदवार परीक्षा तिथियों की जांच कर सकेंगे।
  • डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए उसी का एक प्रिंटआउट लें।

ऐसा रहा इस साल का रिजल्ट

इस साल एमपी बोर्ड परीक्षा (MP Board Exam 2023) के लिए 12वीं में कुल 729426 परीक्षार्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमे से 727044 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठे। इस साल 12वीं में पास होने वाले छात्रों की संख्या 401366 है। इस साल 12वीं की बोर्ड परीक्षा का पास प्रतिशत 55.28% रहा। इनमे 52% लड़के और 58.75% लड़कियां थी। अगर बात एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा की करें तो इसमें कुल 946335 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिनमें नियमित परीक्षार्थियों की संख्या 815364 थी। 10वीं बोर्ड परीक्षा में इस साल 63.29% छात्र उत्तीर्ण हुए।

Next Story