मध्यप्रदेश

MP: अटकलों के दौर पर आज लग सकता है पूर्ण विराम, कांग्रेस-बीजेपी कर सकती है सूची जारी, ये हैं संभावित प्रत्याशी

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:02 AM GMT
MP: अटकलों के दौर पर आज लग सकता है पूर्ण विराम, कांग्रेस-बीजेपी कर सकती है सूची जारी, ये हैं संभावित प्रत्याशी
x
Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

नई दिल्ली। नई दिल्ली में कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने अपनी-अपनी चुनाव समिति की बैठक में मध्यप्रदेश की सीटों को लेकर दिनभर माथापच्ची की. जिसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि दोनों दल प्रत्याशियों की घोषणा गुरुवार देर रात तक कर सकती है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. वहीं अब ताजा जानकारी के मुताबिक दोनों ही दल आज शाम तक मध्यप्रदेश के 70 से 150 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर सकती है.

गौरतलब है कि बीते दिन कांग्रेस और बीजेपी की सूची को लेकर मीडिया में कयासों का दौर दिनभर जारी रहा. लेकिन इसके बावजूद दोनों प्रमुख दलों ने मध्यप्रदेश की सीटों पर उम्मीदवारों को लेकर अब तक सस्पेंस बनाया हुआ है. जिसके चलते जिन सीटों पर एक से ज्यादा लोग दावेदारी कर रहे हैं, उनकी चिंता भी बढ़ी हुई है. बढ़े नेताओं के फोन की घंटियां भी लगातार खनखना रही हैं और किसी के फोन का जवाब नहीं दे रहे हैं. वहीं प्रशासन ने भी भोपाल स्थित कांग्रेस और बीजेपी के कार्यालयों पर सुरक्षा का पहरा बढ़ा दिया है.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार को कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही दलों ने अपनी-अपनी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में मध्यप्रदेश की सभी 230 सीटों पर चर्चा पूरी कर ली है. जिसके बाद कांग्रेस आज जहां 170 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर सकती है तो वहीं बीजेपी 75 नामों का ऐलान आज देर शाम तक कर सकती है. हालांकि दोनों ही पार्टियों के बांकि सीटों के नाम भी तय बताएं जा रहे हैं.

बीजेपी में 75 नामों पर बनी सहमति- जानकारी के मुताबिक बीते दिन बीजेपी ने अपनी चुनाव समिति की बैठक के बाद पार्टी के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान के घर पर भी सभी नेताओं ने फिर से बैठक की थी. जिसमें प्रमुख रुप से प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह, सीएम शिवराज सिंह मौजूद रहे. जिसमें बीजेपी नेताओं ने 75 सीटों पर चर्चा कर अंतिम नाम फाइनल कर लिए जिसकी सूची आज जारी की जा सकती है. सूत्रों से ये भी जानकारी सामने आ रही है कि बीजेपी ने करीब 50 से 60 मौजूदा विधायकों के टिकट काट दिए हैं और 2013 के चुनाव में हारे 30 लोगों को बदलने पर विचार कर लिया है. ये वो सीटे हैं जहां से एक से ज्यादा उम्मीदवार अपनी दावेदारी पेश कर रहे थे.

बीजेपी की सूची- बुधनी - शिवराज सिंह चौहान (मुख्यमंत्री), दमोह - जयंत मलैया, दतिया - नरोत्तम मिश्रा, शिवपुरी- यशोधरा राजे सिंधिया, रीवा - राजेंद्र शुक्ला, विजयराघवगढ़- संजय पाठक, खुरई- भूपेंद्र सिंह, ग्वालियर दक्षिण- नारायण सिंह कुशवाह, रेहली- गोपाल भार्गव, शहपुर - ओमप्रकाश धुर्वे, भोजपुर- सुरेंद्र पटवा, खिलचीपुर - हजारीलाल दांगी, भोपाल नरेला- विश्वास सारंग, हाटपिपल्या - दीपक जोशी, देवतलाब- गिरीश गौतम, पुष्पराज गढ़- सुदामा सिंह, भिंड- चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी, जतारा - हरिशंकर खटीक, मानपुर- मीना सिंह, धौहनी- कुंवर सिंह टेकाम, जयसिंह नगर- प्रमिला सिंह , जैतपुर- जयसिंह मरावी, कोतमा - दिलीप जायसवाल, अनूपपुर- रामलाल रौतेल, जबलपुर केंट- अशोक रोहाणी , पनागर- इंदू तिवारी, नरसिंहपुर - जालिम सिंह पटेल, अमरवाड़ा - उत्तम ठाकुर, परासिया - ताराचंद बावरिया , बैतूल- हेमंत खंडेलवाल, भोपाल दक्षिण पश्चिम- उमाशंकर गुप्ता, तेंदूखेड़ा- संजय शर्मा, बंडा- हरवंश सिंह, इछावर- करणसिंह वर्मा, सारंगपुर- कुंवर सिंह कोठार , देवास - गायत्री राजे पंवार, हरसूद- विजय शाह, बुरहानपुर- अर्चना चिटनीस, बड़वाह - हितेंद्र सोलंकी, सेंधवा- अंतर सिंह आर्य, राजपुर- देवी सिंह पटेल, पानसेमल- दीवान सिंह पटेल , अलीराजपुर - नागर सिंह चौहान, जोबट - माधोसिंह डाबर , झाबुआ- शांतिलाल बिलवाल , थांदला- कलसिंह भाबर, राजगढ़- अमरसिंह यादव, पेटलावद- निर्मला भूरिया , गंधवानी- सरदार सिंह मेढ़ा, मनावर - रंजना बघेल , देपालपुर- मनोज पटेल , इंदौर 2- रमेश मेंदोला, महू- कैलाश विजयवर्गीय, सांवेर- राजेश सोनकर, नागदा-खाचरौद- दिलीप सिंह शेखावत, तराना- अनिल फिरोजिया, उज्जैन उत्तर - पारस जैन. कांग्रेस में 170 नामों पर बनी सहमति- इसी तरह कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के घर प्रत्याशियों के नामों लेकर एक लंबी चर्चा चली. जिसमें सर्वे और केंद्रीय चुनाव समिति के सदस्यों द्वारा सुझाए नामों के आधार पर कांग्रेस ने 170 नामों पर एक राय बना ली थी. इसी बीच बीते दिन बैठक में सिंधिया और दिग्विजय सिंह के मतभेद की खबरों ने भी जमकर सुर्खियां बटोर ली थी, जिन्हें सिंधिया और दिग्विजय सिंह ने पूरी तरह फर्जी करार देकर बीजेपी द्वारा प्रयाोजित बताया था. जिसके बाद कांग्रेस नेताओं ने कहा था कि कांग्रेस में पूरी तरह एकता है और बीजेपी चुनाव में हार के डर की वजह से ऐसी फेक खबरें प्रसारित करा रही है.

कांग्रेस प्रत्याशी सूची- अजय सिंह चुरहट(सीधी) रामनिवास रावत विजयपुर(श्योपुर) राजेंद्र सिंह अमरपाटन(सतना) केपी सिंह पिछोर(शिवपुरी) जीतू पटवारी राऊ(इंदौर) गिरीश भंडारी नरसिंहगढ़(राजगढ़) पुरषोत्तम दांगी ब्यावरा(राजगढ़) प्रताप मंडलोई राजगढ़ गोविंद सिंह राजपूत सुरखी(सागर) हेमंत कटारे अटेर(भिंड) डॉ. गोविंद सिंह लहार(भिंड) इमरती देवी डबरा(ग्वालियर) लाखन सिंह भितरवार(ग्वालियर) राकेश मवई मुरैना रविद्र सिंह तोमर दिमनी(मुरैना) आरके निगम गुना महेंद्र सिंह यादव कोलारस(शिवपुरी) घनश्याम सिंह सेवढ़ा(दतिया) महेंद्र सिंह सिसोदिया बम्होरी(गुना) अरुणोदय चौबे खुरई(सागर) चंदा देवी गौर खरगापुर(टीकमगढ़) यादवेंद्र सिंह टीकमगढ़ ब्रजेन्द्र सिंह राठौड़ पृथ्वीपुर (निवाड़ी) आलोक चतुर्वेदी छतरपुर प्रताप सिंह लोधी जवेरा(दमोह) मुकेश नायक पवई(पन्ना) नीलांशु चतुर्वेदी चित्रकूट(सतना) कल्पना वर्मा रैगांव(सतना) यादवेंद्र सिंह नागौद(सतना) अभय मिश्रा रीवा सुखेन्द्र सिंह मऊगंज(रीवा) सुंदरलाल तिवारी गुढ़(रीवा) कमलेश्वर पटेल सिहावल(सीधी) सरस्वती सिंह चितरंगी(सिंगरौली) रामपाल सिंह ब्योहारी(शहडोल) बिसाहुलाल सिंह अनूपपुर सौरभ सिंह बहोरीबंद(कटनी) नीलेश अवस्थी पाटन(जबलपुर) जतन उइके पांढुर्ना(छिंदवाड़ा) रामकिशोर दोगने हरदा निशंक जैन गंजबासौदा(विदिशा) आरिफ अकील भोपाल उत्तर शैलेंद्र पटेल इछावर(सीहोर) झूमा सोलंकी भीकनगांव(खरगोन) सचिन यादव कसरावद(खरगोन) बाला बच्चन राजपुर( बड़वानी) रमेश पटेल बड़वानी उमंग सिंघार गंधवानी(धार) हरदीप सिंह डंग सुवासरा(मंदसौर) पुष्पेन्द्र हजारी पथरिया(दमोह) सुनीता पटेल गाडरवारा(नरसिंहपुर) शशांक भार्गव विदिशा सत्यनारायण पटेल देपालपुर(इंदौर) गजेन्द्र सोनकर जबलपुर पूर्व विश्वेसर भगत बालाघाट शकुंतला खटीक करैरा(शिवपुरी) गोपाल सिंह चौहान चंदेरी(शिवपुरी) संजय उइके बैहर(बालाघाट) देवेंद्र पटेल सिलवानी(रायसेन) ज्योत्सना यादव शमशाबाद(विदिशा) प्रभुराम चौधरी सांची(रायसेन) हर्ष यादव देवरी(सागर) सुरेंद्र चौधरी नरयावली(सागर)

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story