मध्यप्रदेश

MP Weather Forecast: एमपी के लिए अगले कुछ दी भारी, इन 32 जिलों में होगी भारी बारिश

Madhya Pradesh Weather Forecast
x

Weather Update

MP Weather Forecast: मध्यप्रदेश में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश का दौर थम सा गया है। लेकिन यह ब्रेक फिर हटने जा रहा है।

MP Weather Forecast: मध्यप्रदेश में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश का दौर थम सा गया है। लेकिन यह ब्रेक फिर हटने जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार तीन दिनों की राहत के बाद शनिवार शाम से बादल राज्य पर मेहरबान होने वाले हैं। इस वक्त जबलपुर संभाग के आसपास जिलों में हल्की बारिश हो रही है।

इसके अलावा अन्य इलाकों में आसमान साफ है। मौसम वैज्ञानिको के अनुसार रविवार को राजधानी भोपाल समेत 32 जिलों में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार अब तक प्रदेश में अब तक 31 इंच बारिश हो चुकी है, जो नॉर्मल बारिश पांच इंच यानी 19% ज्यादा है।

राजधानी भोपाल स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों के अनुसार अगला लो प्रेशर एरिया (Low Pressure Area) 19 अगस्त की रात से बंगाल की खाड़ी (Bay OF Bengal) से बनेगा। मौसम विभाग के वैज्ञानिको जानकारी दी कि इसके कारण रात से कुछ इलाकों में रिमझिम वर्षा शुरू हो जाएगी।

शनिवार को इन जिलों में होगी वर्षा

मौसम विभाग ने जानकारी दी किशनिवार को डिंडोरी, कटनी, छिंदवाड़ा, जबलपुर, बालाघाट, नरसिंहपुर, मंडला, रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, सागर, छतरपुर, पन्ना, बैतूल, धार, इंदौर, बड़वानी, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, उमरिया, अनूपपुर, शहडोल और हरदा में जमकर बारिश होगी।

भोपाल समेत 32 जिलों में भारी बारिश रविवार से

मौसम विभाग ने जानकारी दी कि रविवार से भोपाल, रायसेन, विदिशा, सीहोर, राजगढ़, धार, बड़वानी, खंडवा, खरगोन, देवास, अगर मालवा, शाजापुर, अशोकनगर, गुना, ग्वालियर, दतिया, शिवपुर, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, छिंदवाड़ा, जबलपुर, नरसिंहपुर, सिवनी, छतरपुर, सागर, टीकमगढ़, दमोह, निवाड़ी, बैतूल, हरदा और नर्मदापुरम में अच्छी बारिश होने की संभावना है। प्रदेश में 22 अगस्त से भारी बारिश का जोर कम होगा। इसी के साथ 22 अगस्त को भी प्रदेश कुछ इलाकों में बारिश होगी, लेकिन बारिश का जोर कम होगा। इसके बाद भी अंतिम सप्ताह में बारिश रफ्तार पकड़ सकती है।

Suyash Dubey | रीवा रियासत

Suyash Dubey | रीवा रियासत

News Content SEO Expert

Next Story