मध्यप्रदेश

MP: मुख्यमंत्री के गांव में जल संकट, अधिकारियों को CM ने दी चेतावनी

MP: मुख्यमंत्री के गांव में जल संकट, अधिकारियों को CM ने दी चेतावनी
x
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सीहोर (Sihore) के जैत गांव में नल उगल रहे हवा

सीहोर। अपने ग्रह ग्राम सिहोर के जैत पहुचे मुख्यमंत्री शिवराज सिह चौहान उस समय आग बबूला हो गए जब उन्हे जानकारी लगी की नलों में पानी नही आ रहा है। इससे नाराज सीएम श्री सिंह ने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई और कहां कि एक-एक नलों को चेक करके उन्हे ठीक करो नही तो मै तुम्हे ठीक कर दूगा।

अधिकारियों को इस अंदाज में दिए निर्देश

क्या अब मुख्यमंत्री हम्माली करेगा? नलों की एक-एक टोटी चेक करेगा? पानी आ रहा है कि नहीं? तुम करते क्या हो? 15 दिन का समय दे रहा हूं। पूरा चेक करो और ठीक करो। मुझे रिपोर्ट करो। इसके बाद कहीं से शिकायत आई तो फिर खैर नहीं। एक-एक को सही कर दूंगा।'

ग्रामीणो ने की शिकायत

दरअसल शनिवार को मुख्यमंत्री के जैत दौरे के दौरान उनके गांव और आस-पास के गांव के लोगों ने पानी की समस्या को लेकर आवेदन दिया था। यह देखकर वे नाराज हो गए। मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरे ही क्षेत्र में सब जगह पानी नहीं जा रहा है। एक-एक आवेदन मैं कहां तक देखूंगा? यह मेरा काम है क्या? एक साथ आवेदन दे रहा हूं और 15 दिन बाद मैं पूछूंगा। यदि एक जगह से भी शिकायत आ गई तो तुम नहीं रहोगे।

कमिश्नर और कलेक्टर करेगे चेक

शिवराज ने कहा है कि 15 दिन बाद कमिश्नर और कलेक्टर खुद चेक करेंगे। सभी जगह पानी आना चाहिए। अगर पानी की समस्या ठीक नही होती है तो और उन्हे शिकायत मिलेगी तो वे सख्त एक्शन लेंगे

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

    Next Story