मध्यप्रदेश

MP: कोरोना की चपेट में प्रदेश के वित्त मंत्री और उनके बेटे

MP: कोरोना की चपेट में प्रदेश के वित्त मंत्री और उनके बेटे
x
भोपाल। प्रदेश में कोरोना का असर दिनों दिन भयावह होता जा रहा है। आये दिन रोगियों की संख्या में इजाफा हो रहा है। वही प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा एवं उनके छोटे पुत्र राघव की दूसरी कोरोना रिपोर्ट भी पाजिटिव आई है। इसकी जानकारी वित्त मंत्री ने ट्वीट करते हुए दी है।

भोपाल। प्रदेश में कोरोना का असर दिनों दिन भयावह होता जा रहा है। आये दिन रोगियों की संख्या में इजाफा हो रहा है। वही प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा एवं उनके छोटे पुत्र राघव की दूसरी कोरोना रिपोर्ट भी पाजिटिव आई है। इसकी जानकारी वित्त मंत्री ने ट्वीट करते हुए दी है।

ट्वीट कर दी जानकारी

जानकारी के अनुसार वित्त मंत्री श्री देवड़ा ने ट्वीट करते हुए यह जानकारी साझा की है। श्री देवड़ा ने ट्वीट में लिखा है कि मेरी और मेरे छोटे पुत्र राघव की दूसरी कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। हालात सामान्य होने और डाक्टरों की सलाह से होम आइसोलेट हैं।

खतरनाक है कोरोना की दूसरी लहर

मध्य प्रदेश में कोरोना का कोहराम मचा हुआ है। हजारों की संख्या में प्रतिदिन लोग संक्रमित हो रहे हैं। सरकार के प्रयास इस कोरोना महामारी में नाकाफी दिख रहे हैं। बताया जाता है कि कोरेाना की दूसरी काफी घातक है। इससे बचने के लिए लोगों को कोरोना गाइडलाइन का कड़ाई से पालन करना पडेगा। अन्यथा लोगों संक्रमण की दर को कम करने में सफलता नहीं मिलेगी।

Next Story