मध्यप्रदेश

MP School 2022: अक्टूबर में एमपी के लाखो स्कूली छात्रों के लिए बड़ा ऐलान, रातो-रात जारी हुआ आदेश

MP School 2022: अक्टूबर में एमपी के लाखो स्कूली छात्रों के लिए बड़ा ऐलान, रातो-रात जारी हुआ आदेश
x
MP School Holiday in October 2022: शिक्षा विभाग के तरफ से बड़ा ऐलान किया गया है.

School Holiday in October 2022 In Hindi: अक्टूबर माह के लिए स्कूलों में छुट्टी को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया गया है. आपको बता दे की अक्टूबर माह में कितने दिन छुट्टिया रहेंगी इस लेख में हम आपको बताने जा रहे है.

MP School Closed In Hindi

शासकीय और प्राइवेट स्कूलों के छात्रों और शिक्षकों के लिए छुट्टियों को लेकर बड़ा आदेश जारी कर दिया गया है. स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा दशहरे और दिवाली की छुट्टियां घोषित कर दी है. अक्टूबर में छात्रों को कुल 10 दिन की छुट्टी मिलेगी.



स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किये आदेश

दशहरा और दिवाली के मौके पर स्कूल से कोई दबाव न हो और बच्चे खुलेमन से त्योहार मना सके. इसलिए स्कूल शिक्षा विभाग ने छुट्टी की तारीख भी जारी कर दी है.

इतने दिन रहेंगे स्कूल बंद

-2 अक्टूबर – गांधी जयंती

-दशहरा पर 3 अक्टूबर से 6 अक्टूबर तक अवकाश रहेगा

-दीपावली पर 22 अक्टूबर से 27 तक अवकाश रहेगा

-और इसके अलावा रविवार के भी अवकाश भी जोड़ दिए जाए तो इस महीने बच्चों को छुट्टी ही छुट्टी ही मिलने वाली है।

यूपी में 11 इतने दिन रहेंगी छुट्टी

-गांधी जयंती- 02 अक्‍टूबर

-महाअष्‍टमी- 03 अक्‍टूबर

-महानवमी- 04 अक्‍टूबर

-दशहरा विजयादशमी- 05 अक्‍टूबर

-ईद ए मिलाद महर्षि बाल्‍मिकी जयंती- 09 अक्‍टूबर

-नकर चतुर्दशी – 23 अक्टूबर

-दीपावली- 24 अक्टूबर

-गोवर्धन पूजा- 26 अक्‍टूबर

-भइयादूज- 27 अक्‍टूबर

-छठ पूजा पर्व – 30 अक्‍टूबर

-सरदार बल्‍लभ भाई पटेल – 31 अक्‍टूबर

Next Story