मध्यप्रदेश

MP Rojgar Mela: बेरोजगार युवाओं को नौकरी का अच्छा मौका, 8 से 20 हजार रुपए तक मिलेगी सैलरी

HPL Recruitment 2022
x
MP Rojgar Mela: एमपी के युवाओं को भोपाल में मिलेगी नौकरी।

MP Rojgar Mela: एमपी के युवाओं को नौकरी करने के लिए एक अच्छा मौका है और वे 24 फरवरी को भोपाल में लग रहे रोजगार मेला में हिस्सा लेकर मनचाही नौकरी करके रोजगार मुखी हो सकते है।

22 कंपनियां ले रही हिस्सा

जानकारी के तहत इस रोजगार मेले में पेटीएम समेत 22 कंपनियां हिस्सा ले रही है और जॉब के लिए युवाओं का चयन करेगी। इस मेले में चयनित होने वाले युवाओं को प्रति माह 8 से 20 हजार रुपए तक सैलरी मिलेगी। रोजगार मेला गोविंदपुरा स्थित मॉडल आईटीआई में लगेगा। यह मेला सुबह 10.30 बजे चालू हो जाएगा।

इन पदों पर मिलेगी नौकरी

टेली कॉलर, एचआर एक्जीक्यूटिव, रिक्स जेएस डेवलपर, फूल स्टॉक डेवलपर, सॉफ्टवेयर टेस्टर, पीएचपी डेवलपर, प्रोडक्शन क्वॉलिटी, काउंसलर, मशीन ऑपरेटर, ट्रेनीजवर्कर, हेल्पर, डिलेवरी बॉय, मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव, ट्रेनिज वर्कर, सेल्स एक्जीक्यूटिव, कस्टमर केयर एक्जीक्यूटिव, ऑटोमोबाइल्स/ऑफिस रिसेप्सनिस्ट, कंपनी सेकेट्री आदि।

40 वर्ष तक के लोगो को मौका

जानकारी के तहत रोजगार मेले में 18 से 40 वर्ष तक के बेरोजगार युवक रोजगार के लिए हिस्सा ले सकते हैं। कम्पनी के द्वारा चयनित युवाओं को 8000 से 20000 रुपए तक सैलरी दी जाएगी।

युवाओं को लाने होगे ये दस्तावेज

विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता कक्षा 10वीं से स्नातक, बीकॉम, बीएससी, आईटीआई डिप्लोमा एमबीए मांगी गई है। इसलिए एज्युकेशन से जुड़े सभी दस्तावेज जैसे मार्कशीट, कम्प्यूटर डिप्लोमा आदि लेकर पहुंचे। बॉयोडाटा भी साथ ले जाए। कंपनी की शर्तों पर भर्ती होगी।

Next Story