मध्यप्रदेश

MP Patwari Bharti 2023: एमपी में 9000 से ज्यादा पटवारी भर्ती की Last Date 19 जनवरी, जाने आपके जिले में है कितने पद, फटाफट पढ़े Latest Update

MP Patwari Vacancy 2023
x

MP Patwari Vacancy 2023

MP Patwari Vacancy 2023: एमपी में पटवारी पद के आवेदन फार्म भरने की आखिरी डेट 19 जनवरी.

MP Patwari Bharti 2023: मध्यप्रदेश में पटवारी पद पर आवेदन फार्म भरने के लिए अब आखिरी मौका रह गया है और पात्रता रखने वाले योग्य युवा 19 जनवरी को अपना आवेदन फार्म भर ले, क्योकि यह फार्म भरने की अब आखिरी डेट है। इसके बाद युवा चाहते हुए भी फार्म नही भर पाएगें।

इतने पदों पर होगी भर्ती MP Patwari Bharti Last Date

मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल द्वारा कराई जा रही भर्ती के गु्रप-2 एवं सब ग्रुप-4 के लिए 9073 पदों के लिए भर्ती की जा रही है। जिसमें पटवारी पद के लिए 6755 पदों पर भर्ती की जाएगी। जानकारी के तहत निकाली गई वैंकेसी में 2113 पद अनारक्षित है। 569 ईडब्ल्यूएएस के लिए, 868 एससी, 1738 एसटी और 1518 ओबीसी के पद निर्धारित है।

यह है शर्ते MP Patwari Admit Card 2023

पटवारी पद के लिए आवेदक को स्नातक पास होना जरूरी है। उसे सीपीसीटी भी जरूरी है, अगर उसने सीपीसीटी की पढ़ाई नही की है तो चयन प्रक्रिया पूरी होने के तीन माह में यह डिग्री लेना पड़ेगा।

आवेदक की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए, तो आरक्षित वर्ग के लिए शासन के नियमानुसार आयु में छूट दी गई है। कोविंड के चलते पटवारी चयन परीक्षा में आवेदकों की आयु सीमा में छूट दी गई है।

इन केंन्द्रो पर 15 मार्च को होगी परीक्षा

कर्मचारी चयन मंडल ने पटवारी की लिखित परीक्षा डेट भी घोषित कर दी है और 15 मार्च को दो पाली में परीक्षा आयोजित की जा रही है। इसके लिए मध्यप्रदेश के भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन, नीमच, रतलाम, मंदसौर, सागर, सतना, रीवा, सीधी, खंडवा आदि शहर में यह परीक्षा आयोजित की जा रही है।

लिखित परीक्षा के लिए 200 अंक निर्धारित किए गए है। जिसमें से 100 अंक के पेपर में सामान्य हिन्दी, सामान्य अंग्रेजी, सामान्य विज्ञान, सामान्य गणित के प्रश्न पूछे जाएगें, जबकि 100 अंकों में सामान्य ज्ञान व अभिरूचि, सामान्य कम्प्यूटर ज्ञान, सामान्य तार्किक योग्यता व सामान्य प्रबंधन के प्रश्न पूछे जाएगें।

जाने जिले वार पद
जिला - पद
श्योपुर - 21
मुरैना - 16
ग्वालियर - 01
शिवपुरी - 31
गुना - 96
अशोकनगर- 86
दतिया - 07
उज्जैन - 131
देवास - 150
रतलाम - 101
शाजापुर - 71
आगरमालवा- 76
मंदसौर -128

नीमच - 66
इंदौर - 58
धार -261
झाबुआ -155
अलीराजपुर- 130
खरगौन -275
बड़वानी -219
खंडवा -146
बुरहानपुर - 87
भोपाल - 14
सीहोर -188
रायसेन -130
राजगढ़ -212
विदिशा -115
बैतूल -229
होशंगाबाद-113

हरदा -45
सागर -197
दमोह -138
पन्ना - 95
छतरपुर - 98
टीकमगढ़ - 56
नीवाड़ी - 24
जबलपुर -214
कटनी -137
नरसिंहपुर -122
छिदवाड़ा -285
सिवनी -282
मंडला -145
डिडोरी -150
बालाघाट -352
रीवा -395

अनूपपुर -115
उमरिया -106
सीधी -163
सिंगरौली -181
सतना -100

Next Story