मध्यप्रदेश

MP Patwari 2023 Me Salary Kitni Milegi: मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती में वेतन कितना मिलेगा 2023

MP Patwari 2023 Me Salary Kitni Milegi: मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती में वेतन कितना मिलेगा 2023
x
MP Patwari 2023 Salary In Hindi: मध्यप्रदेश में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एमपी कर्मचारी चयन बोर्ड ने पटवारी (MP Patwari) की वैकेंसी निकाली थी.

MP Patwari Salary 2023: मध्यप्रदेश में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एमपी कर्मचारी चयन बोर्ड ने पटवारी (MP Patwari) की वैकेंसी निकाली थी. परीक्षा की तारीफ 15 मार्च 2023 रखी गई थी. अब बस रिजल्ट का इंतज़ार हो रहा है.

MP Patwari Result 2023, MP Patwari Result 2023 Date, MP Patwari Result 2023 Kab Aayega

मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती को लेकर अच्छी खबर आई है, दरअसल एमपी पटवारी भर्ती रिजल्ट जारी होने की तारीख बता दी गई है। लाखों छात्रों का इंतजार अब खत्म होने वाला है क्योंकि आयोग द्वारा बहुत जल्द एमपी पटवारी भर्ती का परीक्षा परिणाम जारी किया जाएगा। mp patwari result date 2023 और कहां जारी किया जाएगा। सूत्रों के अनुसार जून महीने में रिजल्ट घोषित होने की संभावना है और एमपी पटवारी परीक्षा का कट ऑफ इस वर्ष ज्यादा रहने का भी अनुमान है।

मध्य प्रदेश एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा पटवारी समेत अन्य कई पदों के लिए कुल 9073 पोस्ट पर भर्तियां निकाली गई थी जिसमें से 6755 पद पटवारी के लिए सुरक्षित किए गए। इस वर्ष 27 जनवरी तक आवेदन जारी थे और फिर 15 मार्च से 26 अप्रैल तक परीक्षा आयोजित की गई। जो छात्र परीक्षा दे चुके हैं उन्हें अब रिजल्ट आने का इंतजार है।

पटवारी भर्ती 2023 के लिए वेतन MP Patwari Bharti me vetan kitna milega, mp patwari vetan 2023, mp patwari salary 2023

वेतनमान: 5,200 से 20,200 + 2,400 ग्रेड पे.

मध्यप्रदेश में पटवारी पदों के लिए 7वें वेतनमान आयोग के तहत ₹5200 से लेकर ₹20200 का मूल वेतन निर्धारित है. साथ ही ₹2100 का ग्रेड पे दिया जाता है. इस तरह पटवारी की इन हैंड (mp patwari in hand salary 2023) सैलेरी लगभग ₹20800 प्रति माह मिलती है.

Next Story