मध्यप्रदेश

MP Panchayat Chunav 2022: पंचायत चुनाव को लेकर जारी किए गए निर्देश, तारीखों का हो सकता है ऐलान

MP Panchayat Chunav 2022
x
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में एक बार फिर पंचायत चुनाव (Panchayat Chunav) को लेकर तैयारी शुरू

MP Panchayat Chunav News (मध्य प्रदेश पंचायत चुनाव न्यूज़) : राज्य निर्वाचन आयोग (Madhya Pradesh State Election Commission) एक बार फिर मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव (Panchayat Chunav) को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। दरअसल कोरोना वायरस की तीसरी लहर भी अब सामाप्त हो गई हैं। ऐसे में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की सुगबुगाहट एमपी में देखी जा रही है। जानकारी के तहत मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग (Madhya Pradesh State Election Commission) ने चुनाव प्रक्रिया से संबंधित नवीन निर्देश जारी किए हैं और आदेश के साथ ही प्रक्रिया फिर से शुरू हो गई है।

तैयार की जाएगी वोटर लिस्ट

आयोग के जारी निर्देशों के तहत एमपी में फिर से वोटर लिस्ट तैयार करने का काम किया जाएगा। इसके लिए चुनाव आयोग ने परिसीमन का हवाला देते हुए निर्देश जारी किए है। जानकारी के मुताबिक सरकार द्वारा परिसीमन कर दिया गया है। कुछ नई ग्राम पंचायत अस्तित्व में आ गई हैं। कुछ पंचायतों की सीमाएं बदल गई हैं। ऐसी स्थिति में चुनाव कार्यक्रम घोषित करने से पहले वोटर लिस्ट को दुरुस्त करना जरूरी है।

इस तरह से तैयार होगी वोटर लिस्ट

राज्य निर्वाचन आयोग के जारी आदेशों में नवीन परिसीमन के आधार पर 16 मार्च से वोटर लिस्ट बनाने का काम किए जाएगा। वोटर लिस्ट अपडेट होने के बाद 4 अप्रैल से 16 अप्रैल तक दावे एवं आपत्तियों पर सुनवाई और निराकरण का काम होगा, जबकि 25 अप्रैल 2022 को फाइनल वोटर लिस्ट का प्रकाशन किया जाएगा। इसके बाद पंचायत चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया जाएगा।

Next Story