मध्यप्रदेश

NRC मुद्दे पर MP के डिप्टी सीएम बोले- पैनिक न हों; मुस्लिम धर्मगुरु ने दस्तावेज तैयार रखने को कहा था

Rewa Riyasat News
21 July 2025 6:27 PM IST
डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने इस मुद्दे पर कहा है कि अभी तक सरकार की ओर से कोई गाइडलाइन या आधिकारिक निर्देश जारी नहीं हुए हैं.
x

MP के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने कहा- NRC को लेकर आधी-अधूरी जानकारी के आधार पर किसी भी तरह की प्रतिक्रिया न दें.

मध्य प्रदेश में NRC को लेकर बयानबाजी तेज है. डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने कहा कोई निर्देश नहीं, पैनिक न हों. वहीं, मुस्लिम धर्मगुरु ने समाज से जरूरी दस्तावेज तैयार रखने की अपील की है.

मध्य प्रदेश में NRC को लेकर गरमाई सियासत: मध्य प्रदेश में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) को लेकर एक बार फिर बहस तेज हो गई है. प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने इस मुद्दे पर कहा है कि अभी तक सरकार की ओर से कोई गाइडलाइन या आधिकारिक निर्देश जारी नहीं हुए हैं. उन्होंने लोगों से पैनिक न होने की अपील की है. वहीं, डिप्टी सीएम के इस बयान से पांच दिन पहले, मुस्लिम समुदाय के मुफ्ती-ए-आजम डॉ. मौलाना मुशाहिद रजा ने अपने समाज को एक लिखित अपील जारी की थी. इस अपील में उन्होंने मुस्लिम समुदाय के लोगों से अपने जरूरी दस्तावेज तैयार रखने को कहा है. यह अपील और डिप्टी सीएम का बयान, दोनों ही NRC के मुद्दे पर अलग-अलग राय को दर्शाते हैं.

मुफ्ती-ए-आजम की अपील: 'आज नहीं तो कल, दस्तावेज दिखाने ही होंगे'

मुफ्ती-ए-आजम डॉ. मौलाना मुशाहिद रजा ने अपने समाज को भेजे पत्र में कहा है, "हमारे मुल्क हिंदुस्तान में NRC की पड़ताल बहुत जोरों पर चल रही है, जिसका हल्ला पहले भी हो चुका है." उन्होंने यह भी जिक्र किया कि भाजपा सरकार NRC, CAA (नागरिकता संशोधन अधिनियम) और NPR (राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर) जैसे मुद्दों पर बहुत गंभीरता से विचार कर रही है.

अपील जो मुफ्ती-ए-आजम की ओर से की गई थी

इस पत्र के बारे में बात करते हुए मुफ्ती-ए-आजम ने स्वीकार किया कि यह खत उन्होंने प्रदेश और जबलपुर के मुस्लिम भाई-बहनों को लिखा है. उनका साफ कहना है कि मुस्लिम समाज को अपने जन्म प्रमाण पत्र, स्कूल सर्टिफिकेट, आधार कार्ड, पैन कार्ड जैसे जरूरी पहचान पत्रों को अभी से तैयार करके अपने पास रख लेना चाहिए. उन्होंने जोर देकर कहा कि "आज नहीं तो कल, हमें ये पेपर्स दिखाने ही होंगे, और ये दस्तावेज एक दिन में तैयार नहीं होते." इसी वजह से उन्होंने सभी मुसलमानों को जागरूक होकर नागरिकता से संबंधित कागजात तैयार रखने की सलाह दी है.

'मकसद डराना नहीं, बल्कि जागरूक करना है'

मौलाना चांद कादरी ने मुफ्ती-ए-आजम की इस अपील का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि मुफ्ती-ए-आजम को यह बात पता है कि कई मुस्लिम भाई-बहन आज तक वोटर लिस्ट में अपना नाम भी नहीं जुड़वा पाए हैं. इसलिए, जब तक लोगों को इस बात का अहसास नहीं होगा कि यह जरूरी है, वे दस्तावेज इकट्ठा नहीं करेंगे. मौलाना कादरी ने स्पष्ट किया कि मुफ्ती-ए-आजम का मकसद समाज को डराना नहीं, बल्कि जागरूक करना है, ताकि भविष्य में उन्हें किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े.

उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर भरोसा जताते हुए कहा कि NRC लागू हो सकती है, लेकिन भारत से किसी को निकाला नहीं जाएगा. यह बयान मुस्लिम समुदाय में व्याप्त कुछ आशंकाओं को दूर करने की कोशिश करता है, वहीं दस्तावेजों की तैयारी पर भी जोर देता है.

आधी-अधूरी जानकारी पर लोग बात करते हैं। कोई कार्रवाई अधिकृत अथॉरिटी से जब तक दस्तावेज के रूप में हमारे सामने नहीं आती तब तक कुछ भी कहना ठीक नहीं। - राजेंद्र शुक्ला, डिप्टी सीएम

डिप्टी सीएम बोले- 'कोई गाइडलाइन या निर्देश नहीं आए'

मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने NRC को लेकर हो रही इस बयानबाजी पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने साफ कहा कि फिलहाल NRC को लेकर कोई गाइडलाइन या आधिकारिक निर्देश जारी नहीं हुए हैं. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे आधी-अधूरी जानकारी के आधार पर किसी भी तरह की प्रतिक्रिया न दें. डिप्टी सीएम ने लोगों को पैनिक न होने की सलाह दी है, ताकि अनावश्यक डर और भ्रम का माहौल न बने. उनका बयान सरकार की ओर से एक तरह से स्थिति को स्पष्ट करने और लोगों को शांत रखने की कोशिश है.

कांग्रेस बोली- 'सरकार पर किसी को भरोसा नहीं'

इस पूरे मामले पर कांग्रेस ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया ने मुफ्ती-ए-आजम की अपील को बिल्कुल सही ठहराया. उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यकों सहित किसी भी वर्ग को सरकार पर भरोसा नहीं है, न ही इस बात पर कि सरकार कब कौन-सा कदम उठा ले. घनघोरिया ने सरकार को 'तानाशाह' बताते हुए कहा कि लोगों को नहीं पता कि कब उन्हें सरकार से लड़ना पड़ जाए या कब 'जुल्मी का जुल्म' सहना पड़ जाए. इसीलिए मुफ्ती-ए-आजम ने यह अपील की है, ताकि लोग आने वाली किसी भी स्थिति के लिए तैयार रहें. यह बयान NRC के मुद्दे पर राजनीतिक खींचतान को भी दर्शाता है.

Rewa Riyasat News

Rewa Riyasat News

2013 में स्थापित, RewaRiyasat.Com एक विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है जो पाठकों को तेज़, सटीक और निष्पक्ष खबरें प्रदान करता है। हमारा उद्देश्य स्थानीय से लेकर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय घटनाओं तक की भरोसेमंद जानकारी पहुंचाना है।

Next Story