मध्यप्रदेश

MP Monsoon 2022 Update: नौतपा खत्म होने के बाद भी तप रहे एमपी के लोग, मध्य प्रदेश में मानसून कब आएगा

MP Monsoon 2022 Update: नौतपा खत्म होने के बाद भी तप रहे एमपी के लोग, मध्य प्रदेश में मानसून कब आएगा
x
मध्य प्रदेश में मानसून कब आएगा: देश के कई इलाकों में बारिश शुरू हो गई है, लेकिन मध्य प्रदेश की तपती जमीन अबतक इंद्र देव ने नहीं सींची हैं

MP Monsoon 2022 Update: देश में इस बार मानसून निर्धारित समय से पहले ही प्रवेश कर गया, जहां केरल में मानसून 1 जून को प्रवेश करता था वहीं इस साल 27 मई को ही मानसून 2022 की एंट्री हो गई, दिल्ली, असम, यूपी, बिहार, दक्षिण भारत में बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है लेकिन मध्य प्रदेश में मानसून की आहट तक महसूस नहीं हुई है, नौतपा को समाप्त हुए एक हफ्ता बीतने को है लेकिन मध्य प्रदेश की जनता सूर्य के प्रकोप से अभी तक तप रही है.

मध्य प्रदेश में मानसून 2022 कब आएगा

Madhya Pradesh Monsoon 2022 Update: मौसम विज्ञान विभाग की मानें तो मध्य प्रदेश में मानसून 15 से 18 जून के बीच प्रवेश कर सकता है, इसी लिए साथ एमपी के जिलों में ठंडी बारिश की बौछारों का पड़ना शुरू हो जाएगा, जाहिर है इस बार गर्मी से 112 साल का रिकॉर्ड तोडा है, वहीं नौतपा में भी पानी नहीं बरसा ऐसे में इस बार मध्य प्रदेश में बारिश के अच्छे संकेत नज़र आ रहे हैं, लेकिन IMD का कहना है कि इस बार सामान्य बारिश होगी और इसके दिन भी कम होंगे,

जहां आमतौर पर बारिश का सीजन 60 दिनों तक रहता ही रहता है वहीं इस साल मानसून सिर्फ 30 से 40 दिन का पानी अपने साथ लेकर आ रहा है।

रीवा में बारिश कब होगी

Rewa Monsoon Update: IMD का अनुमान है कि मानसून को मध्य प्रदेश के पूर्व-उत्तर में मौजूद रीवा जिले सहित विंध्य क्षेत्र में बारिश का सिलसिला 15 जून से शुरू होगा, 15 जून को रीवा में ताबड़तोड़ बारिश के आसार समझ में आ रहे हैं. तो बरसात का मौसम करीब है आपको सिर्फ एक हफ्ते का इंतज़ार और करना है.

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

    Next Story