मध्यप्रदेश

MP Model School Admission 2022: एमपी में मॉडल स्कूल के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू, 5 जून तक कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन

MP Model School Admission 2022
x
MP Model School Admission 2022: मध्य प्रदेश के लगभग सभी स्कूलों एवं कालेजों में वर्ष 2021-22 का शैक्षणिक शास्त्र समाप्त हो चुका है।

MP Model School Admission 2022: मध्य प्रदेश के लगभग सभी स्कूलों एवं कालेजों में वर्ष 2021-22 का शैक्षणिक सत्र समाप्त हो चुका है। परीक्षाएं पूरी हो चुकी हैं, परीक्षा परिणाम भी आ चुके हैं। रह गया है तो सिर्फ सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं के परीक्षा परिणाम आने को है। हाल के दिनों में सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं भी समाप्त हो गई हैं। इधर मॉडल स्कूल में प्रवेश (Madhya Pradesh Model School Admission) के लिए छात्रों का रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया गया है। इसी तरह कॉलेजों में ई प्रवेश की प्रक्रिया शुरू है। छात्रों को अगली कक्षा में प्रवेश के लिए अपना मनचाहा कॉलेज या फिर स्कूल चुनने का उचित समय चल रहा है। इसलिए छात्र बिना देरी किए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया में भाग लें।

MP Model School Admission 2022:

मॉडल स्कूल में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू

मध्य प्रदेश भोपाल में संचालित मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल में शैक्षणिक सत्र 2022-23 में कक्षा 6 एवं कक्षा 11 में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया गया। मॉडल स्कूल में हिंदी और इंग्लिश दोनों ही माध्यम के छात्र प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं। प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 5 जून 2022 निश्चित की गई है।

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप मांडल स्कूल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर क्लिक करें। जहां रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा। उसमें मागी गई सभी जानकारी बताएं। विद्यार्थी अपना फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड करें। इस पूरी प्रक्रिया के बाद आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा। इस रजिस्ट्रेशन नंबर को अपने पास नोट कर के रख लें या स्क्रीनशॉट ले लें। इसके बाद ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर फीस जमा करें।

कॉलेजों की ई-प्रवेश प्रक्रिया शुरू

मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा मध्यप्रदेश शासन संचालित कॉलेजो मेंं एडमिशन के लिए ई प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। कॉलेज में प्रवेश लेने के इच्छुक छात्र उच्च शिक्षा विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट या फिर एमपी ऑनलाइन की वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कारवा लें।

कॉलेज में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है। इसके लिए ऑनलाइन माध्यम से आप रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। सबसे पहले उच्च शिक्षा विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट या फिर एमपी ऑनलाइन के माध्यम से उच्च शिक्षा विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट ओपन करें। इसके बाद रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू करें।

मांगे गए दस्तावेज अपलोड करें। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी करें और मेरिट बेस पर सीटों का आवंटन होगा। अपना आवंटन पत्र डाउनलोड करें तथा फीस का भुगतान करें।

Next Story