मध्यप्रदेश

MP Me Patwari Banane Ke Liye Kaunsi Padhai Karni Padti Hai: मध्यप्रदेश में पटवारी बनने के लिए कौन सी पढ़ाई करनी पड़ती है 2023

MP Me Patwari Banane Ke Liye Kaunsi Padhai Karni Padti Hai: मध्यप्रदेश में पटवारी बनने के लिए कौन सी पढ़ाई करनी पड़ती है 2023
x
Madhya Pradesh Me Patwari Banane Ke Liye Kaunsi Padhai Karni Padti Hai: मध्य प्रदेश में मार्च 2023 में पटवारी की बंपर भर्ती निकाली गई थी. MPPEB द्वारा सहायक समपरीक्षक, सहायक जनसंपर्क अधिकारी, सहायक नगर निरीक्षक एवं पटवारी समेत कई पदों पर बंपर भर्ती की जा रही है.

What education is required to become a Patwari in Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में मार्च 2023 में पटवारी की बंपर भर्ती निकाली गई थी. MPPEB द्वारा सहायक समपरीक्षक, सहायक जनसंपर्क अधिकारी, सहायक नगर निरीक्षक एवं पटवारी समेत कई पदों पर बंपर भर्ती की जा रही है. भर्ती के तहत कुल 9073 वैकेंसी निकाली गई थी. जिसमें अकेले पटवारी के ही 6755 पद थे. अब पटवारी भर्ती में शामिल हो चुके अभ्यर्थियों के द्वारा एमपी पटवारी रिजल्ट (MP Patwari Bharti Result 2023) का इंतज़ार किया जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक जून के लास्ट हफ्ते तक रिजल्ट घोषित किया जा सकता है.

MP me Patwari Banane Ke Liye Padhai || Patwari Banane Ke Liye Kaun Si Padhai Karni Padti Hai || MP Patwari Ke Liye Qualification

पटवारी बनने के लिए अब अभ्यर्थियों का स्नातक होना जरूरी होगा। इसको लेकर राज्य सरकार ने आदेश भी जारी कर दिया है। यानी अब गांवों में काम करने के लिए अनुभवी पटवारी मिल सकेंगे। पटवारी भर्ती परीक्षा के लिए पहले 12वीं पास की योग्यता थी। इससे पहले सरकार नियम में संशोधन कर न्यूनतम आयु सीमा भी 35 से बढ़ाकर 40 कर चुकी है। इस आधार पर जब पटवारी भर्ती के लिए आवेदन किए जाते थे तो लाखों की संख्या में आवेदन आते थे। अब स्नातक करने वाले अभ्यर्थी ही इसके पात्र होंगे।

पटवारी बनने के लिए आपके पास संबंधित क्षेत्र में डिग्री होनी चाहिए। आपके पास अच्छा लेखन कौशल होना चाहिए और हिंदी में पढ़ने और लिखने में सक्षम होना चाहिए। एक पटवारी का कार्य महत्वपूर्ण है क्योंकि वे सरकार को संगठित और कुशल बनाए रखने में मदद करते हैं।

Next Story