
- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- एमपी: दबंगो से छीनी...
एमपी: दबंगो से छीनी भूमि, आंगनबाड़ियों और स्कूलों को दी जाएगी

MP News: प्रदेश में दबंगो से छीनी गई भूमि आंगनबाड़ी और स्कूलों को प्रदान की जाएगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chaohan) की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट में यह निर्णय लिया गया। बैठक के बाद गृहमंत्री (MP Homeminster) और राज्य सरकार के प्रवक्ता डॉ. नरोत्तम मिश्रा (Dr. Narottam Mishra) ने बताया कि इस अहम फैसले के अतिरिक्त पुजारियों के मानदेय में वृद्धि का भी निर्णय लिया गया है। सीएम द्वारा श्रमिक सेवा प्रसूति सहायता योजना (Shramik Seva Prasuti Sahayata Yojana) मे संसोधन किया गया है। इसमें पहली जांच के बाद रजिस्ट्रेशन हो जाएगा। विभाग बाकी की जांचो को मॉनिटर कर गर्भवती महिला को बुला सकता है। चार जांचे मातृ-शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए अति आवश्यक है। इसके अतिरिक्त प्रदेश में संचालित निजी बसें जो कोरोना में बंद हो गई थी उनके बस मालिकों के हित में बड़ा निर्णय लेते हुए अप्रैल, मई व जून 2021 का 103 करोड़ 50 लाख का टैक्स माफ कर दिया गया है। बैठक के पहले मंत्रिपरिषद के सदस्यों ने उत्तराखंड बस दुर्घटना में असमय काल कवलित हुए श्रद्धालुओं को दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
लिए गए ये निर्णय
बैठक में शासन संधारित मंदिरों के पुजारियों, सेवादारों की विभिन्न श्रेणियों के मानदेय में वृद्धि के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। भूमिहीन पुजारियों की राशि 5 हजार कर दी गई है। पांच एकड़ तक जमीन वाले पुजारियों की राशि 21 सौ से बढ़ा कर 25 सौ कर दी गई है। इसी प्रकार पांच से दस एकड़ तक जमीन वाले पुजारियों की राशि को बढ़ा कर दो हजार कर दिया गया है। दतिया जिले में 330 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना लगाने की अनुमति प्रदान की गई। भोपाल के आचारपुरा औद्योगिक क्षेत्र में बहुउत्पाद कंपनियों को भूखंड दिए जाएंगे। इसमें महिला उद्यमियों को उद्योग स्थापना के लिए प्राथमिकता दी जाएगी। इंदौर-पीथमपुर निवेश क्षेत्र में किसानों की सहमति से लैंड पुलिंग स्कीम के अंतर्गत 500 हेक्टेयर भूमि लिए जाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई। अतिरिक्त महाधिवक्ता के तीन और उप महाधिवक्ता 1 नवीन पद सृजित किया गया।




