मध्यप्रदेश

MP Kisan: 3 लाख से अधिक किसानो के लिए बड़ा ऐलान, जारी हुआ नया अपडेट

Rajasthan Fasal Suraksha Mission
x
3 लाख से अधिक किसानो के लिए बड़ा ऐलान! Big announcement for more than 3 lakh farmers, new update released

MP Kisan: Big announcement for more than 3 lakh farmers, new update released! मध्य प्रदेश के किसानों (MP Farmers) को लेकर हाल ही में बड़ा ऐलान हो गया है. जानकारी के मुताबिक सरसों और गेहूं की खरीदी समर्थन मूल्य (support price) का भुगतान जल्द से जल्द किया जायेगा. जानकारी के मुताबिक 3 लाख 77 हजार रुपए किसानों के खाते में 1641 करोड़ रुपए का ऑनलाइन भुगतान (Online payment) किया जा चुका है.

Big announcement for more than 3 lakh farmers, new update released! मध्यप्रदेश में अब तक 3 लाख 77 हजार 278 किसानों को 1641 करोड़ 7 लाख रूपये उनके खातों में ऑनलाइन बेचे गए है. 26 अप्रैल को एक दिन में 3 लाख 41 हजार मी. टन गेहूँ का उपार्जन किया गया. इसमें 3 लाख 22 हजार 835 किसानों को 754 करोड़ रूपये की राशि का ऑनलाइन भुगतान किया गया था.

Big announcement for more than 3 lakh farmers, new update released! किसानो को लेकर शिवराज सिंह चुहान लगातार बैठके कर रहे है. शिवराज ने कहा की चना, सरसों, मसूर और गेहूं की खरीदी समर्थन मूल्य पर करने वाले किसानों को 1 सप्ताह के अंदर उनके खाते में भुगतान किया जाए.


Shashank Dwivedi | रीवा रियासत

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत

Next Story