मध्यप्रदेश

MP: Indian Railway चलाएगी पार्सल Express train, नहीं होगी रोजमर्रा की चीजों में कमी

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 11:48 AM IST
MP: Indian Railway चलाएगी पार्सल Express train, नहीं होगी रोजमर्रा की चीजों में कमी
x
ndian Railway ने टोटल LOCKDOWN में आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुगम एवं सरल बनाने के लिये देश एवं प्रदेश के विभिन्न स्थानों से

MP: Indian Railway चलाएगी पार्सल Express train, नहीं होगी रोजमर्रा की चीजों में कमी

Indian Railway ने टोटल LOCKDOWN में आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुगम एवं सरल बनाने के लिये देश एवं प्रदेश के विभिन्न स्थानों से छोटे पार्सलों के लिये पार्सल EXPRESS TRAIN चलाने का निर्णय लिया है।

प्रमुख सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण शिवशेखर शुक्ला ने बताया है कि LOCKDOWN के दौरान जल्दी खराब होने वाली वस्तुओं जैसे सब्जी, फल, अण्डे तथा खान-पान की अन्य सामग्री की सप्लाई-चैन बनाएं रखने के लिये इन मालगाड़ियों का वृहद स्तर पर उपयोग किया जा सकता है। ये ट्रेन आवश्यकतानुसार पॉइंट टू पॉइंट भी चलायी जा सकती हैं।

पार्सल EXPRESS TRAIN की विस्तृत जानकारी देने के लिये क्षेत्र के अनुसार सम्पर्क अधिकारी नियुक्त किये गये हैं। जिला कलेक्टर पार्सल द्वारा सामान की बुकिंग के लिये अपने क्षेत्र के लिये नियुक्त अधिकारियों से समन्वय कर सकेंगे।

समन्वय अधिकारियों में रजनीश कुमार, सीसीएम(फ्रेट मार्केटिंग) जबलपुर मोबाईल 9752415952, बसंत शर्मा, सीनियर डीसीएम, जबलपुर मोबाईल 9752418950, नवदीप अग्रवाल, सीनियर डीसीएम, भोपाल मोबाईल 9752416950, संजय गुप्ता, डीसीएम, भोपाल मोबाईल 9752416953, सुनील मीना, सीनियर डीसीएम रतलाम मों 97524-92950, आर.के. शर्मा,, भुसावल 7219611950, सीनियर डीसीएम, झांसी डिवीजन (NCR) 9794838950, सीनियर डीसीएम, नागपुर डिवीजन (CR) 7219612950, अवधेश शर्मा, महाप्रबंधन, म.प्र. राज्य नागरिक आपूर्ति, भोपाल 9406808485 के नाम शामिल है।

Next Story