मध्यप्रदेश

MP E-Uparjan Slot Booking Kaise Kare: गेहूँ बेचने हेतु स्लॉट बुकिंग कैसे करें 2023-24

MP E-Uparjan Slot Booking Kaise Kare: गेहूँ बेचने हेतु स्लॉट बुकिंग कैसे करें 2023-24
x
MP E-Uparjan Slot Booking 2023-24: मध्यप्रदेश के किसान बंधु समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने के लिए mpeuparjan.nic.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते है.

MP E-Uparjan Slot Booking Kaise Kare, MP E-Uparjan Slot Booking Kaise Kare 2023-24, MP Gehu Panjiyan 2023-24: मध्यप्रदेश के किसान बंधु समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने के लिए mpeuparjan.nic.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते है. मध्यप्रदेश सरकार ने गेंहू पंजीयन के तहत गेंहू की खरीदी करने के लिए वेबसाइट बनाई है. जिसके बाद आसानी से (E-Uparjan Slot Booking) कर सकते है. जैसा की आप लोग जानते है की बिना स्लॉट बुकिंग के किसान अपनी फसल उपार्जन केंद्रों पर नहीं ले जा सकते है। किसान अपनी फसल के लिए स्लॉट बुकिंग घर बैठे आसानी से मोबाइल (MP E-Uparjan Slot Booking Mobile Se Kaise Kare) से कर सकते है.

MP E-Uparjan Slot Booking In Hindi, MP E-Uparjan Slot Booking Karne Ka Tarika, MP E-Uparjan Slot Booking Online Process

-सबसे पहले योजना की वेबसाइट https://mpeuparjan.nic.in पर विजिट करें।

-आपके सामने योजना का होमपेज ओपन होगा।

-अब आपको किसान स्लॉट बुकिंग ऑप्शन का चयन करना होगा।

-किसान को अब अपना जिला चुनना होगा और अपना किसान कोड दर्ज करना होगा।

-किसान कोड दर्ज करने के बाद send otp पर क्लिक करें।

-अब किसान के रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा।

-ओटीपी दर्ज करने के बाद आगे बढ़े पर क्लिक करें।

-किसान को अब अपना जिला और तहसील का चयन करना होगा।

-अब नीचे किसान को उपार्जन केंद्रों की लिस्ट दिखाई देगी।

-किसान को अब फसल के जाने की दिनांक और अपने नजदीकी केंद्र का चुनाव करना होगा।

-अब सबमिट पर क्लिक कर दे किसान का स्लॉट बुकिंग हो चुका है।

-अब किसान के मोबाइल पर मैसेज प्राप्त होगा जिसे संभाल कर रख ले।

MP E-Uparjan Slot Booking Required Documents

-किसान का आधार कार्ड

-किसान कोड

-मोबाइल नंबर

Next Story