
- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- MP : बीयर का ऐसा शौक...
मध्यप्रदेश
MP : बीयर का ऐसा शौक की बीयर की बोतल में रखा एसिड पी लिया, मौत
Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 11:49 AM IST

x
MP : बीयर का ऐसा शौक की बीयर की बोतल में रखा एसिड पी लिया, मौतभोपाल. भोपाल के टीटी नगर थाना क्षेत्र में घर में बीयर की बोतल में रखा एसिड
MP : बीयर का ऐसा शौक की बीयर की बोतल में रखा एसिड पी लिया, मौत
भोपाल. भोपाल के टीटी नगर थाना क्षेत्र में घर में बीयर की बोतल में रखा एसिड पी जाने से 50 वर्षीय एक व्यक्ति की बुधवार को अस्पताल में उपचार के दौरान मौत (Death) हो गयी. टीटीनगर थाने के प्रभारी निरीक्षक संजीव चौकसे ने बताया कि चक्की चौराहे पर रहने वाले सुरेश साजलकर ने 13 अप्रैल को घर में बीयर की बोतल में रखा एसिड (Acid) पी लिया. इसके बाद उसकी हालत खराब हो गयी और उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. उन्होंने बताया कि सुरेश की बुधवार को मौत हो गयी.
मरीज को अस्पताल में भर्ती नहीं करने पर भड़के CM SHIVRAJ, जाँच के आदेश
चौकसे ने बताया कि मृतक के बयान नहीं हो सके और उसके परिजन से भी अभी पूछताछ नहीं हो सकी है. इसलिए यह जानकारी नहीं मिल सकी है कि घटना के समय पीड़ित शराब के नशे में था या नहीं. उन्होंने बताया कि पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही
Next Story