मध्यप्रदेश

एमपी की बेटी ने 17 हजार 586 फिट ऊंची चोटी पर फहराया तिरंगा

Sanjay Patel
28 Jan 2023 10:36 AM GMT
एमपी की बेटी ने 17 हजार 586 फिट ऊंची चोटी पर फहराया तिरंगा
x
मध्यप्रदेश के रायसेन जिले की बेटी ने लेह लद्दाख स्थित चांगला चोटी पर तिरंगा फहराया है। यह चोटी 17 हजार 586 फिट ऊंची है। यहां पर तापमान इतना नीचे रहता है कि यहां सर्दियों के इस मौसम में खड़ा होना मुश्किल हो जाता है।

मध्यप्रदेश के रायसेन जिले की बेटी ने लेह लद्दाख स्थित चांगला चोटी पर तिरंगा फहराया है। यह चोटी 17 हजार 586 फिट ऊंची है। यहां पर तापमान इतना नीचे रहता है कि यहां सर्दियों के इस मौसम में खड़ा होना मुश्किल हो जाता है। जहां जिले के सरार पंचायत के सेमरी गांव निवासी अंजना यादव द्वारा 26 जनवरी को तिरंगा फहराया गया।

माइनस 27 डिग्री था तापमान

एमपी की बेटी अंजना यादव द्वारा जब यहां झंडा फहराया गया तब यहां का तापमान माइनस डिग्री था। बताया गया है कि यहां पर लोगों को खड़े होने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। इनके साथ यात्रा में संतोष यादव भी मौजूद रहे। अंजना द्वारा पूर्व में खारदुंगला पास की चोटी पर तिरंगा फहराया जाना था किंतु तूफान बर्फबारी हो जाने और खराब मौसम को देखते हुए वहां से आगे जाने की अनुमति उन्हें नहीं प्रदान की गई। खारदुंगला पास की चोटी पर तिरंगा फहराने की अनुमति नहीं मिलने के बाद रायसेन सरार पंचायत के सेमरी की बेटी अंजना यादव द्वारा लेह लद्दाख स्थित चांगला की चोटी में तिरंगा फहराया।

कई ऊंची चोटियों में फहरा चुकी हैं तिरंगा

बताया गया है कि मध्यप्रदेश निवासी अंजना यादव द्वारा इसके पहले भी कई ऊंची चोटियों में देश का तिरंगा झण्डा फहराया जा चुका है। जिसमें उनके द्वारा माउंट फ्रेंडशिप पीक 17 हजार 436 फिट ऊंचा, माउंट यू नाम पीक 20 हजार फिट ऊंचा, माउंट रेनोक पीक 16 हजार 23 फिट ऊंचा, माउंट एवरेस्ट बेस कैम्प 17 हजार 598 फिट ऊंचा, माउंट कालापट्टर पीक 18 हजार 192 फिट, माउंट गोकू पीक 17 हजार 929 फिट, माउंट पतासु पीक 13 हजार 800 फिट ऊंचाई वाला शामिल है। इसके साथ ही उनके द्वारा 19 किलोमीटर गंगा राफ्टिंग ऋषिकेश, आल ओवर गेम्स में 17 नेशनल भी खेला जा चुका है।

Next Story