मध्यप्रदेश

जानलेवा हुई एमपी की राजधानी: राज्य का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर बना भोपाल, AQI-310 दर्ज; ग्वालियर का एक्यूआई 338

जानलेवा हुई एमपी की राजधानी: राज्य का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर बना भोपाल, AQI-310 दर्ज; ग्वालियर का एक्यूआई 338
x
देश की राजधानी दिल्ली के साथ अब मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल भी प्रदूषित हो गई है। भोपाल का एक्यूआई-310 दर्ज किया गया है।

देश की राजधानी दिल्ली के साथ अब मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल भी प्रदूषित हो गई है। भोपाल का एक्यूआई-310 दर्ज किया गया है। जिसके चलते भोपाल एमपी का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर बन गया।

महज 6 माह के भीतर भोपाल का एयर क्वालिटी इंडेक्स यानी एक्यूआई माड्रेट से पुअर कैटेगरी में पहुंच गया है। सोमवार को भोपाल का AQI -310 दर्ज किया गया। जबकि इसी दिन ग्वालियर (लाइव मॉनिटरिंग सिस्टम महाराज वाड़ा) का 338 एक्यूआई दर्ज किया गया। इसके चलते अब भोपाल का पॉल्यूशन लेवल रेड जोन पर आ गया है।

पर्यावरण जानकारों की मानें तो ठंड के सीजन में आमतौर पर एक्यूआई बढ़ता ही है। ठंड के दौरान वाहनों से निकलने वाले हानिकारक गैसें एकस्पेंड नहीं हो पाती हैं और वायुमंडल में ही ठहरी रह जाती है। जैसे जैसे सर्दी बढ़ती है, गैस एवं धूल के कण एट्मोस्फेयर में देर तक टिके रह जाते हैं, जिनके चलते एक्यूआई बढ़ता है।

सोमवार 6 नवंबर को मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक्यूआई-338, भोपाल में 310, इंदौर में 282 और सिंगरौली में 202 दर्ज किया गया। दिवाली के दौरान इन शहरों में एक्यूआई और अधिक बढ़ने की संभावना बताई जा रही है।

मध्यप्रदेश के 4 सबसे प्रदूषित शहर (सोमवार, 6 नवंबर 2023 की स्थिति में)

शहरAQI
ग्वालियर338
भोपाल310
इंदौर282
सिंगरौली202

एक्यूआई स्टेटस

0-50गुड
51-100सटिसफैक्ट्री
101-200माँडरेट
201-300पुअर
301-400वेरी पुअर
401-500सीवियर


Next Story