मध्यप्रदेश

MP Board 2022: 12वीं का परीक्षा पैटर्न बदला, हुआ बड़ा बदलाव, जानिए!

MP Board 2022: 12वीं का परीक्षा पैटर्न बदला, हुआ बड़ा बदलाव, जानिए!
x
MP Board 2022: बोर्ड परीक्षा की तैयारी तेज होने के साथ ही परीक्षा पैटर्न जारी कर दिया गया है.

MP Board 2022: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल 10वी एवं 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर तैयारी मे जुटा हुआ है। खबर है कि बोर्ड ने 12वीं कक्षा का प्रवेश पत्र जारी कर दिया है। जिसके तहत ये परीक्षाएं 17 फरवरी से 12 मार्च 2022 तक आयोजित की जाएंगी।

परीक्षा पैटर्न में बदलांव

खबर है कि इस बार बोर्ड ने परीक्षा पैटर्न में बड़ा बदलाव किया है। 12वीं बोर्ड की परीक्षा में इस बार सिलेबस में 30 प्रतिशत की कटौती की गई है। इन निणर्य के बाद परीक्षा में ऑब्जेक्टिव, सब्जेक्टिव और विश्लेषणात्मक प्रश्न पूछे जाएंगे।

ऐसा होगा प्रश्नपत्र

नए परीक्षा पैटर्न के तहत प्रश्न पत्र में 30 प्रतिशत प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे। तो वही लघु उत्तरीय प्रश्न भी पूछे जाएंगे। छात्रों को 120 से 150 शब्दों तक के उत्तर लिखने होंगे एवं प्रति प्रश्न के लिए अधिकतम 4 अंक दिए जा सकेंगे। एमपी बोर्ड द्वारा रिवाइज्ड मार्किंग स्कीम के तहत 80 अंक लिखित परीक्षा के लिए एवं 20 अंक प्रैक्टिकल एवं प्रोजेक्ट के लिए निर्धारित किए गए हैं।

परीक्षा डेट में संशय

कोरोना संक्रमण को देखते हुए यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि 10वीं-12वीं बोर्ड के परीक्षाओं की डेट में बदलावं भी किया जा सकता है। इस पर अभी अंतिम फैसला 31 जनवरी को होने वाली बैठक में लिया जा सकता है।

Next Story