मध्यप्रदेश

एमपी के अफसर मंसूरी बने मुस्लिम से हिंदू, अपनाया सनातन धर्म, कहा- इस्लाम में...

एमपी के अफसर मंसूरी बने मुस्लिम से हिंदू, अपनाया सनातन धर्म, कहा- इस्लाम में...
x
MP Afsar Mansoori became Hindu from Muslim: मध्य प्रदेश के मंदसौर के रहने वाले मुस्लिम जोड़े ने सनातन धर्म अपना लिया है

Muslim Couple Became Hindu from Muslim In MP: मध्य प्रदेश के मंदसौर में रहने वाले एक और मुस्लिम दंपत्ति ने सनातन धर्म अपना लिया है. जिले के कचनारा गांव के रहने वाले मुस्लिम व्यक्ति ने अपनी हिन्दू प्रेमिका से शादी करने के लिए हिन्दू धर्म अपनाया है. बाकायदा वैदिक पद्धति से उसका शुद्धिकरण किया गया और मुस्लिम व्यक्ति ने हिन्दू बनकर अपनी प्रेमिका से ब्याह रचाया

मंदसौर के कचनारा गांव के रहने वाले अफसर मंसूरी अब कृष्णा सनातनी के नाम से जाने जाएंगे, उन्होंने हिन्दू वैदिक विधि विधान से मुस्लिम मजहब छोड़ सनातनी धर्म को अपनाया है. मंसूरी को गायत्री मंदिर में दस स्‍नान प्रायश्चित करवाने के बाद सनातन धर्म की दीक्षा दी गई. मुस्लिम धर्म छोड़कर सनातन हिंदू धर्म स्वीकार करने वाले कृष्णा सनातनी का कहना है कि मेरी शुरू से हिंदू धर्म में आस्था है. मैं हनुमान जी का भक्त हूं.


अफसर मंसूरी ने क्यों छोड़ा इस्लाम!

अफसर से कृष्णा बने शख्स ने कहा- मैं जब सात साल का था तब से एक हिन्दू लड़की से प्यार करता था. लगभग 4 साल पहले ही मैंने हिन्दू रीति रिवाज से उससे शादी की भी है. सनातन धर्म स्वीकार करने के लिए मुझे कोई रास्ता नहीं मिल रहा था. मुझे चैतन्य सिंह राजपूत का सहयोग मिला और मैंने हिन्दू धर्म अपना लिया

मध्य प्रदेश के मंदसौर में मुस्लिम धर्म छोड़कर सनातन हिंदू धर्म में प्रवेश करने का काम लगातार जारी है. छह माह पहले मंदसौर के भगवान पशुपतिनाथ मंदिर पर जफर शेख नाम के व्यक्ति ने मुस्लिम धर्म छोड़कर सनातन धर्म अपनाया था और अपना नाम चैतन्य सिंह राजपूत रखा था. चैतन्‍य सिंह राजपूत अभी तक आधा दर्जन से लोगों का धर्म परिवर्तन कराकर उनकी घर वापसी करा चुके हैं.

Next Story