मध्यप्रदेश

Train Cancelled: शहडोल रेल हादसा हुए 24 घंटे से अधिक समय बीता, नहीं शुरू हो सका ट्रेनों का परिचालन, कई रेलगाड़ियां आज भी रद्द

Sanjay Patel
20 April 2023 9:24 AM GMT
Train Cancelled: शहडोल रेल हादसा हुए 24 घंटे से अधिक समय बीता, नहीं शुरू हो सका ट्रेनों का परिचालन, कई रेलगाड़ियां आज भी रद्द
x
MP News: एमपी के शहडोल में हुए रेल हादसे को 24 घंटे से अधिक का समय बीत चुका है। किंतु रेल प्रशासन द्वारा अभी भी ट्रेनों का परिचालन शुरू नहीं करवा पाया है।

एमपी के शहडोल में हुए रेल हादसे को 24 घंटे से अधिक का समय बीत चुका है। किंतु रेल प्रशासन द्वारा अभी भी ट्रेनों का परिचालन शुरू नहीं करवा पाया है। रेलवे द्वारा कई रेलगाड़ियों को आज फिर रद्द कर दिया गया है। जिससे आवागमन में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यहां पर यह बता दें कि शहडोल के सिंहपुर रेलवे स्टेशन में खड़ी मालगाड़ी से दूसरे मालगाड़ी आकर टकरा गई थी। इस हादसे के दौरान मालगाड़ी के इंजन में आग भड़क उठी थी। रेलवे ट्रैक पर मालगाड़ी का मलबा बिखर जाने व रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त हो जाने से ट्रेनों का संचालन रोक दिया गया था।

यह ट्रेनें रहेंगी रद्द

रेलवे द्वारा कई ट्रेनों को आज भी रद्द कर दिया गया है। जिसमें 20 अप्रैल को निरस्त होने वाली ट्रेनों में चिरमिरी से चलने वाली ट्रेन नंबर 05755 चिरमिरी अनूपपुर, अनूपपुर से चलने वाली ट्रेन नंबर 05756 अनूपपुर-चिरमिरी, चिरमिरी से चलने वाली ट्रेन नंबर 06618 चिरमिरी-कटनी, बिलासपुर से चलने वाली ट्रेन नंबर 08740 बिलासपुर-शहडोल, शहडोल से चलने वाली ट्रेन नंबर 08749 शहडोल-अंबिकापुर, अंबिकापुर से चलने वाली ट्रेन नंबर 08758 अंबिकापुर-अनूपपुर, अनूपपुर से चलने वाली ट्रेन नंबर 08759 अनूपपुर-मनेन्द्रगढ़, भोपाल से चलने वाली ट्रेन नंबर 12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस, बिलासपुर से चलने वाली ट्रेन नंबर 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस, उधमपुर से चलने वाली ट्रेन नंबर 20848 उधमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस शामिल है।

गंतव्य तक नहीं जाएंगी यह ट्रेनें

20 अप्रैल को बिलासपुर से चलने वाली ट्रेन नंबर 08747 बिलासपुर-कटनी ट्रेन बिलासपुर स्टेशन से दो घंटे देरी से रवाना होगी तथा गंतव्य तक न जाकर अनूपपुर स्टेशन में समाप्त हो जाएगी। इसी तरह 20 अप्रैल को अंबिकापुर से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 18756 अंबिकापुर-शहडोल एक्सप्रेस अनूपपुर स्टेशन में समाप्त होगी। वहीं 20 अप्रैल को शहडोल से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 18755 शहडोल-अंबिकापुर एक्सप्रेस अनूपपुर स्टेशन से ही अंबिकापुर के लिए रवाना होगी। 20 अप्रैल को दुर्ग से चलने वाली ट्रेन नंबर 12833 दुर्ग-निजामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंदिया-कछपुरा-जबलपुर-न्यू कटनी के रास्ते जाएगी।

Next Story