
- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- मानिकपुर-रीवा और रीवा...
मानिकपुर-रीवा और रीवा -सतना रेलखंड का जीएम शैलेंद्र सिंह ने किया निरीक्षण, लिया बड़ा फैसला

जबलपुर. वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन (डब्लूसीआरईयू) द्वारा कोरोना वायरस के प्रकोप से रेलकर्मियों को महफूज रखने के लिए पिछले दिनों पमरे के जीएम शैलेंद्र सिंह से रेल यात्रियों से सीधे सम्पर्क में आने वाले रेलकर्मियों को मास्क व सेनिटाइजर उपलब्ध कराने की जो मांग की थी, उसे मंडल रेल प्रबंधक ने तत्काल प्रभाव से मानते हुए खरीदी कर तुरंत कामर्शियल स्टाफ को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं. उनके निर्देश के बाद मास्क रेलकर्मियों को मिलना भी शुरू हो चुका है. Manikpur-Rewa and Rewa-Satna inspected by GM Shailendra Singh, took a big decision
इस संबंध में डब्लूसीआरईयू के मंडल सचिव नवीन लिटोरिया व मंडल अध्यक्ष बीएन शुक्ला ने बताया कि पमरे के महाप्रबंधक शैलेेंद्र कुमार सिंह का शनिवार 14 मार्च को जबलपुर रेल मंडल के मानिकपुर-रीवा, रीवा-सतना रेलखंड का वार्षिक निरीक्षण हुआ था, वार्षिक निरीक्षण के पश्चात देर रात जबलपुर वापस लौटने पर वेस्ट सेेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन के प्रतिनिधि मंडल ने महाप्रबंधक से भेंट की और रेल मंडल के कर्मचारियों की विभिन्न मांगों का एक मांगपत्र सौंपा, जिसमें कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप से रेलकर्मियों, खासकर रेलयात्रियों से सीधे सम्पर्क में आने वाले कामर्शियल स्टाफ व अन्य कर्मचारियों को मास्क एवं सेनिटाइजर उपलब्ध कराने के निर्देश दिये जाएं. यूनियन ने जानकारी दी थी कि भोपाल मंडल में तो मास्क व सेनिटाइजर रेलकर्मियों को उपलब्ध कराया गया है, जबलपुर में भी तत्काल इसे प्रदान किया जाए.
डीआरएम ने दिया उपलब्ध कराने का निर्देश
यूनियन के मंडल अध्यक्ष बीएन शुक्ला ने बताया कि डीआरएम संजय विश्वास ने तत्काल मास्क खरीदी कर रेलकर्मियां को उपलब्ध करायें, जिस पर आज सोमवार 16 मार्च को जबलपुर स्टेशन पर डिप्टी एसएस कामर्शियल के पास टिकट चैकिंग स्टाफ के लिए 97 मास्क उपलब्ध कराये गये हैं. साथ ही और मास्क व सेनिटाइजर भी उपलब्ध करा दिये जाएंगे.




