मध्यप्रदेश

Mandla News : रिश्वत लेते जेल का कम्पाउंडर ट्रेप, विचारधीन बंदी के पथरी का ईलाज करने ले रहा था रूपये

Sidhi MP Lokayukta Trap News
x

Sidhi MP Lokayukta

जेल में बंद बंदी से पथरी का ईलाज करने के एवज में 7 हजार रूपये की रिश्वत लेते जेल का कम्पाउड़र ट्रेप किया गया है।

Mandla / मंडला। बंदी के बेहरत ईलाज के लिये मंडला जेल में पदस्थ कम्पाउडर मनोज डोंगरे 7 हजार रूपये बतौर रिश्वत के तौर पर ले रहा था। इसी बीच मौजूद लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने रिश्वत की रकम के साथ उसे पकड़ लिया।

पकड़े गये कम्पाउडर के खिलाफ भष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत लोकायुक्त ने मामला दर्ज करके कार्रवाई कर रही है।

पथरी का ईलाज करने ले रहा था रूपये

जानकारी के तहत मंडला जेल में बंद विचाराधीन बंदी रमेन्द्र पटेल के पथरी का बेहतर ईलाज कराने के लिये कम्पाउड़र पैसे की मांग किया था। इसकी शिकायत परिजनों ने लोकायुक्त जबलपुर में की थी।

एसपी लोकायुक्त अनिल विश्वकर्मा (SP Lokayukta Anil Vishwakarma) ने बताया कि शिकायत के आधार पर कम्पाउंडर को उसके घर में रिश्वत लेते हुये ट्रेप किया गया है।

जेल में रिश्वत के मामले लगातार आ रहे सामने

ज्ञात हो कि जेल में रिश्वत लेने के मामले लगातार सामने आ रहे। इसके पूर्व दो जेल प्रहरी बंदी को अच्छी सुविधा दिलाने के नाम पर 15 हजार रूपये की रिश्वत लेते पकड़े गये थे। वही अब जेल का कम्पाउड़र ईलाज के नाम पर रिश्वत लेता हुआ पाया गया हैं। जेल कर्मियों के घूसखोरी किये जाने से जेलों की लगातार किरकिरी हो रही है।

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

    Next Story