मध्यप्रदेश

MP IPS Transfer 2023: एमपी में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, आधा दर्जन से अधिक आईपीएस अधिकारियों हुए इधर से उधर, चेक करें LIST जानें आपके यहां कौन आया?

Sanjay Patel
29 April 2023 8:52 AM GMT
MP IPS Transfer 2023: एमपी में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, आधा दर्जन से अधिक आईपीएस अधिकारियों हुए इधर से उधर, चेक करें LIST जानें आपके यहां कौन आया?
x
MP IPS Transfer 2023: एमपी में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी करते हुए आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है जिनकी सूची भी जारी कर दी गई है।

MP IPS Transfer 2023: मध्यप्रदेश में इस वर्ष चुनाव होने हैं जिसको लेकर अधिकारियों, कर्मचारियों के तबादलों का दौर जारी है। एमपी में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी करते हुए अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है। आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है जिनकी सूची भी जारी कर दी गई है। इस स्थानांतरण सूची को मध्यप्रदेश शासन गृह विभाग मंत्रालय ने आज जारी किया है। जिसमें एक नाम राज्य पुलिस सेवा संवर्ग के अधिकारी का भी है जिनको एक जिले का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। माना जा रहा है कि प्रशासनिक कसावट लाने के उद्देश्य अधिकारियों, कर्मचारियों के तबादलों का दौर आगे भी जारी रहेगा।

आईपीएस अधिकारियों के तबादले

गृह विभाग द्वारा 29 अप्रैल को जारी की गई तबादला सूची में निमिष अग्रवाल पुलिस उपायुक्त (अपराध) नगरीय पुलिस जिला इंदौर को 25 मार्च के जारी किए गए पुलिस अधीक्षक पीटीसी इंदौर के पद पर की गई पदस्थापना आदेश को निरस्त करते हुए यथावत पुलिस उपायुक्त (अपराध) नगरीय पुलिस जिला इंदौर एवं पुलिस उपायुक्त, नगरीय पुलिस जिला इंदौर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। सूरज कुमार वर्मा पुलिस उपायुक्त जोन-4 नगरीय पुलिस जिला इंदौर को सेनानी प्रथम वाहिनी विसबल इंदौर पदस्थ किया गया है। वहीं सेनानी प्रथम वाहिनी बिसबल इंदौर एवं सेनानी आरएपीटीसी इंदौर का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहीं श्रीमती यांगचेन डोलकर भुटिया को पुलिस अधीक्षक पीटीसी इंदौर एवं सेनानी आरएपीटीसी इंदौर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। आशुतोष बागरी सहायक पुलिस महानिरीक्षक भोपाल मुख्यालय भोपाल को सेनानी 17वीं वाहिनी, विसबल भिंड पदस्थ किया गया है।

तबादला सूची में इनका भी नाम

मप्र शासन गृह विभाग के उप सचिव एचएस मीणा के हस्ताक्षर से जारी की गई तबादला सूची में शैलेन्द्र सिंह चौहान पुलिस अधीक्षक जिला भिण्ड को पुलिस अधीक्षक जिला मुरैना स्थानांतरित किया गया है। वहीं अभिषेक आनंद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उज्जैन को विभागीय आदेश दिनांक 25 मार्च द्वारा पुलिस उपायुक्त, नगरीय पुलिस जिला इंदौर, नगरीय पुलिस जिला इंदौर का अतिरिक्त प्रभार के पद पर की गई पदस्थापना आदेश को संशोधित करते हुए पुलिस उपायुक्त (जोन-2) नगरीय पुलिस जिला इंदौर का दायित्व सौंपा गया है। मनीष खत्री अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खरगोन को पुलिस अधीक्षक भिण्ड बनाया गया है।

देखें लिस्ट:





Next Story