मध्यप्रदेश

MP Assistant Professor Recruitment: मध्यप्रदेश के कॉलेजों में 1669 असिस्टेंट प्रोफेसर समेत अन्य पदों में कुल 2053 भर्तियां होगी, HED में 4 हजार से अधिक पद खाली

MP Assistant Professor Recruitment
x

MP Assistant Professor Recruitment

MP Assistant Professor Recruitment: मध्यप्रदेश के कॉलेजों में दो चरणों में भर्तियां होने जा रही हैं. पहले चरण में 1669 सहायक प्राध्यापकों (Assistant Professor) समेत अन्य पदों में कुल 2053 भर्तियां होंगी.

MP Assistant Professor Recruitment : मध्यप्रदेश के कॉलेजों में दो चरणों में भर्तियां होने जा रही हैं. पहले चरण में 1669 सहायक प्राध्यापकों (Assistant Professor) समेत अन्य पदों में कुल 2053 भर्तियां होंगी. एमपी हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट (MPHED) ने कालेजों में 2053 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए रोस्टर फाइनल कर मप्र लोक सेवा आयोग (MPPSC) को भेज दिया है.

बता दें मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग में 4 हजार से अधिक पद खाली पड़े हुए हैं. जिनमें भर्ती की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने जा रही है. इन पदों में भर्तियां दो चरणों में की जानी है. पहले चरण में कुल 2053 पदों में भर्तियां होगी, जिनमें 1669 पद सहायक प्राध्यापक, ग्रंथपाल के 255 एवं क्रीड़ा अधिकारी के 129 रिक्त पदों में भर्ती किए जाने के लिए रोस्टर फाइनल कर उच्च विभाग द्वारा एमपीपीएससी को भेज दिया गया है. भर्ती की पूरी प्रक्रिया मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा पूरी की जाएगी.

पहले चरण में एमपी हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट के इन पदों में होगी भर्ती

  • कुल पद - 2053
  • असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए पद - 1669
  • ग्रंथपाल के लिए पद - 255
  • क्रीड़ा अधिकारी के लिए पद - 129

प्रदेश में सरकारी कॉलेज

  • मध्यप्रदेश में सरकारी कॉलेजों की संख्या - 524
  • कॉलेजों में स्वीकृत पदों की संख्या - 12087
  • भरे हुए पद -5146
  • खाली पद - 6941

राज्य के कॉलेजों में पहले चरण में 2053 पदों के लिए भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जा रही है. शेष पदों में भर्ती दूसरे चरण में होगी. वहीं सहायक प्राध्यापकों की भर्ती के लिए उच्च शिक्षा विभाग (HED) ने मुख्य विषयों के साथ सह विषयों की सूची जारी कर दी है. इसमें कुछ सह विषयों को हटाया है तो कुछ को जोड़ा है. विभाग ने 2017 के आदेश को रद्द कर मुख्य और सह विषयों की संशोधित नई सूची जारी की है. इस संबंध में इस माह के अंत तक विज्ञापन जारी किया जाएगा.

5 साल बाद होगी भर्ती

मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग 5 साल बाद रिक्त पदों में भर्ती प्रक्रिया शुरू की जा रही है. 2017 में करीब ढाई हजार पद भरे थे. इससे पहले 1992 में सामान्य वर्ग के पद निकले थे. उसके बाद से 2017 तक सामान्य वर्ग के लिए भर्ती नहीं निकली थी. लंबे समय बाद 2017 में सामान्य के पद भरे गए थे.

कालेजों में प्रोफेसरों की भर्ती के लिए एमपीपीएससी को 2053 पदों पर भर्ती के लिए प्रस्ताव भेजा है। जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। - डा. मोहन यादव, उच्च शिक्षा मंत्री

Next Story