मध्यप्रदेश

MP में बारिश का कहर जारी: रीवा में रुक-रुक कर बारिश, सतना में बाढ़ के हालात, निचली बस्तियां डूबी; नर्मदा और अन्य नदियां उफान पर

Rewa Riyasat News
24 Aug 2025 10:49 PM IST
MP में बारिश का कहर जारी: रीवा में रुक-रुक कर बारिश, सतना में बाढ़ के हालात, निचली बस्तियां डूबी; नर्मदा और अन्य नदियां उफान पर
x
मध्य प्रदेश में मानसून ट्रफ लाइन की वजह से कई जिलों में भारी बारिश हो रही है। नर्मदा और अन्य नदियां उफान पर हैं, जिससे बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं।

मध्य प्रदेश में लगातार हो रही बारिश ने एक बार फिर आम जनजीवन को प्रभावित किया है। मानसून ट्रफ लाइन और साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से राज्य के 30 से ज्यादा जिलों में कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश हुई है। सबसे ज्यादा बारिश उमरिया में दर्ज की गई। इसके अलावा भोपाल, बैतूल, दतिया, गुना, ग्वालियर, सीहोर, शाजापुर, राजगढ़, विदिशा, देवास, इंदौर, नर्मदापुरम, रतलाम, शिवपुरी, उज्जैन, छिंदवाड़ा, दमोह, जबलपुर, छतरपुर, रीवा, सागर, हरदा, मंडला, मुरैना, श्योपुर, सतना, सीधी, टीकमगढ़ और बालाघाट में भी बारिश का दौर जारी है।

नर्मदा समेत अन्य नदियां खतरे के निशान के ऊपर

लगातार बारिश के कारण नदियाँ उफान पर हैं। डिंडौरी में नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ गया है, जिससे नदी किनारे के कई घाट डूब गए हैं। खरमेर नदी में बाढ़ आने से डिंडौरी-अमरपुर मार्ग बंद हो गया है। इसी तरह, मंडला में नर्मदा का जलस्तर बढ़ने से महिष्मति घाट पर बना छोटा रपटा पुल भी पानी में डूब गया है।

रीवा में रुक-रुक कर बारिश, सतना में बाढ़ के हालात

रीवा में रुक-रुक कर हो रही बारिश से शहर की सड़कें जलमग्न हैं और सतना में 3.7 इंच बारिश के बाद निचली बस्तियों में बाढ़ के हालात बन गए हैं। चित्रकूट में भी तेज बहाव के कारण गुप्त गोदावरी गुफा को बंद करना पड़ा है।

श्योपुर में राहत और शिवपुरी में मौत

श्योपुर में कूनो नदी में बाढ़ आने से वीरपुर क्षेत्र के दिमरछा गांव का मुख्य रास्ता बंद हो गया। यहां एक गर्भवती महिला की हालत बिगड़ने पर एसडीईआरएफ की टीम ने बोट से रेस्क्यू कर उसे अस्पताल पहुंचाया। वहीं, शिवपुरी जिले के कोलारस क्षेत्र में एक दुखद घटना हुई। बारिश से उफनते नाले में बहकर लापता हुए 47 वर्षीय चरवाहा कुमेर पाल का शव रविवार सुबह मिला।

अब तक 92% बारिश हो चुकी है, सबसे अधिक वर्षा गुना में

मौसम वैज्ञानिक अरुण शर्मा के मुताबिक, मध्य प्रदेश में अब तक औसत 34.2 इंच बारिश हो चुकी है। राज्य की सामान्य बारिश का औसत 37 इंच है, यानी अब तक 92 प्रतिशत बारिश हो चुकी है। 2.8 इंच और बारिश होते ही इस सीजन का कोटा पूरा हो जाएगा। इस बार सबसे ज्यादा बारिश गुना में हुई है, जहां 52 इंच पानी गिर चुका है। इसके बाद मंडला और अशोकनगर में 50 इंच से ज्यादा बारिश हुई है। टीकमगढ़ में 47.3 इंच और निवाड़ी में 46.7 इंच बारिश दर्ज की गई है।

Rewa Riyasat News

Rewa Riyasat News

2013 में स्थापित, RewaRiyasat.Com एक विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है जो पाठकों को तेज़, सटीक और निष्पक्ष खबरें प्रदान करता है। हमारा उद्देश्य स्थानीय से लेकर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय घटनाओं तक की भरोसेमंद जानकारी पहुंचाना है।

Next Story