मध्यप्रदेश

मध्य प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी: 22 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, ग्वालियर में स्कूल बंद

Rewa Riyasat News
25 Aug 2025 6:24 PM IST
मध्य प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी: 22 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, ग्वालियर में स्कूल बंद
x
मध्य प्रदेश में मानसूनी बारिश का सिलसिला थम नहीं रहा है। ग्वालियर में भारी बारिश के कारण स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है, जबकि 22 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

मध्य प्रदेश में लगातार हो रही बारिश ने एक बार फिर आम जनजीवन को प्रभावित किया है। सोमवार को राजधानी भोपाल, इंदौर, और ग्वालियर समेत कई जिलों में रुक-रुककर तेज और रिमझिम बारिश होती रही। मौसम विभाग ने ग्वालियर में भारी बारिश के कारण स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी। इसके साथ ही, भोपाल, उज्जैन, जबलपुर और सागर संभाग के कुल 22 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

इन जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने जिन 22 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। ग्वालियर, भिंड, मुरैना, श्योपुर, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, नीमच, मंदसौर, सागर, दमोह, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, मंडला, डिंडौरी और बालाघाट में अगले 24 घंटों में 4.5 इंच तक बारिश होने की संभावना है। वहीं, प्रदेश के बाकी जिलों में भी गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है।

24 घंटे में हुई बारिश का हाल

पिछले 24 घंटों में मध्य प्रदेश के 30 से ज्यादा जिले बारिश से भीग गए। ग्वालियर और रीवा में सबसे ज्यादा 1.3 इंच बारिश दर्ज की गई। खजुराहो में 1.2 इंच, पचमढ़ी में 1.1 इंच और उमरिया में 1 इंच पानी गिरा। इसके अलावा, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, सतना, नर्मदापुरम, रतलाम, सीधी, सागर, दमोह और बालाघाट जैसे जिलों में भी हल्की बारिश हुई।

95% बारिश का कोटा हुआ पूरा

मध्य प्रदेश में 16 जून को मानसून ने दस्तक दी थी। तब से अब तक प्रदेश में औसत 35.1 इंच बारिश हो चुकी है, जो सामान्य से 6.8 इंच ज्यादा है। प्रदेश की सामान्य बारिश का औसत 37 इंच होता है, यानी अब तक 95 प्रतिशत बारिश का कोटा पूरा हो चुका है। इससे किसान और आम लोग दोनों ही राहत महसूस कर रहे हैं, लेकिन भारी बारिश से निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा भी बना हुआ है।

Rewa Riyasat News

Rewa Riyasat News

2013 में स्थापित, RewaRiyasat.Com एक विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है जो पाठकों को तेज़, सटीक और निष्पक्ष खबरें प्रदान करता है। हमारा उद्देश्य स्थानीय से लेकर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय घटनाओं तक की भरोसेमंद जानकारी पहुंचाना है।

Next Story