मध्यप्रदेश

LockDown in Madhya Pradesh : गुस्से में CM SHIVRAJ, ये ट्वीट नहीं चेतावनी है....

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 11:48 AM IST
LockDown in Madhya Pradesh : गुस्से में CM SHIVRAJ, ये ट्वीट नहीं चेतावनी है....
x
BHOPAL LockDown in Madhya Pradesh इंदौर में बुधवार को CORONAVIRUS से बचाव की समझाइश देने गए स्‍वास्‍थ्‍य विभाग और प्रशासनिक

LockDown in Madhya Pradesh : गुस्से में CM SHIVRAJ, ये ट्वीट नहीं चेतावनी है....

BHOPALLockDown in Madhya Pradesh : इंदौर में बुधवार को CORONAVIRUS से बचाव की समझाइश देने गए स्‍वास्‍थ्‍य विभाग और प्रशासनिक अमले हमले के बाद CM SHIVRAJ ने सख्‍त रवैया अपनाया है।

https://twitter.com/ChouhanShivraj/status/1245643776950800384

CM ने ट्वीट कर कहा है कि मानवाधिकारी सिर्फ मानवों के लिए हैं यह सिर्फ एक tweet नहीं चेतावनी है। उन्‍होंने इससे पहले बयान में भी कहा था कि CORONA के खिलाफ लड़ने वाले डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, आशा उषा कार्यकर्ता, राजस्व अमला, नगरीय निकाय के कर्मचारी CORONA के खिलाफ लड़ाई जारी रखें और आप की संपूर्ण सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है।

SHIVRAJ ने कहा कि एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना इंदौर में हुई है। उस घटना में शामिल सभी अराजक तत्वों को किसी भी कीमत में नहीं छोड़ा जाएगा। उन्‍होंने कहा कि इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है कुछ को गिरफ्तार किया गया है। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो रही है। ऐसे लोग मुट्ठी भर हैं।

CM ने कहा कि पीड़ित मानवता को बचाने के लिए आपके काम में कोई बाधा डालेगा तो कार्रवाई होगी।किसी कीमत पर इन्हें नहीं छोड़ेंगे। उन्‍होंने कहा कि लोगों की जिंदगी के लिए जरूरी है आप अपने काम में जुटे रहें। आपकी कर्तव्यनिष्ठा को प्रणाम। मैं और पूरा प्रदेश आपके साथ है।

Next Story