मध्यप्रदेश

LOCKDOWN : सख्त हुए CM SHIVRAJ, अब सिर्फ 3 कारणों से जा सकेंगे बाहर

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 11:48 AM IST
LOCKDOWN : सख्त हुए CM SHIVRAJ, अब सिर्फ 3 कारणों से जा सकेंगे बाहर
x
LOCKDOWN सख्त हुए CM SHIVRAJ अब सिर्फ 3 कारणों से जा सकेंगे बाहरभोपाल: देश के साथ ही राज्यों में CORONAVIRUS से

LOCKDOWN : सख्त हुए CM SHIVRAJ, अब सिर्फ 3 कारणों से जा सकेंगे बाहर

भोपाल: देश के साथ ही राज्यों में CORONAVIRUS से संक्रमित मरीजों की संख्या पिछले कुछ दिनों में बहुत तेजी से बढ़ रही है. इसे देखते हुए केंद्र सरकार ने राज्यों को LOCKDOWN में और सख्ती लाने का निर्देश दिया है. केंद्रीय गृहमंत्रालय ने राज्यों से क​हा है कि यदि कोई व्यक्ति बेजां LOCKDOWN का उल्लंघन करते हुए पकड़ा जाता है तो उसे 14 दिन के लिए आइसोलेशन में भेजा जाए.

इसके बाद MP सरकार ने भी LOCKDOWN को और सख्त करने का निर्णय लिया ​है. अब MP में सिर्फ तीन परिस्थितियों में ही आप अपने वाहनों से बाहर निकल सकते हैं. रोजमर्रा की चीजों के लिए स्थानीय दुकानों पर जाने की छूट होगी. पहली परिस्थिति में अगर कोई गंभीर रूप से बीमार है और उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाना है या अस्पताल में बीमार को अटेंड करने जाना है.

दूसरी परिस्थिति में तब घर से बाहर निकलने की परमिशन रहेगी जब घर में या किसी रिश्तेदार के घर किसी की मौत हो गई हो. तीसरी ​परिस्थिति वह होगी जब आपको कोई Medical emergency के लिए ही शहर से बाहर जाना हो. राज्य से बाहर जाने के लिए प्रशासन से इजाजत लेनी होगी. इन तीन परिस्थितियों में नजदीकी थाने और SDM दफ्तर से पास जारी किए जाएंगे.

Next Story