मध्यप्रदेश

रीवा-इंदौर ट्रेन को लेकर आई लेटेस्ट अपडेट, 14-15 अप्रैल को रहेगी निरस्त, जाने वजह?

रीवा-इंदौर ट्रेन को लेकर आई लेटेस्ट अपडेट, 14-15 अप्रैल को रहेगी निरस्त, जाने वजह?
x
Rewa-Indore Train: रीवा से इंदौर, डॉ अम्बेडकर नगर जाने वाली ट्रेन का संचालन आगामी 14 अप्रैल को निरस्त रहेगा।

रीवा (Rewa-Indore Train): रीवा से इंदौर, डॉ अम्बेडकर नगर जाने वाली ट्रेन का संचालन आगामी 14 अप्रैल को निरस्त रहेगा। इस बाबत पश्चिम मध्य रेलवे ने सूचना जारी कर दी है। पमरे द्वारा जारी सूचना के मुताबिक कटनी-बीना रेलखण्ड के गणेशगंज स्टेशन में अधोसंरचना विकास कार्य चल रहा है। इस क्रम में, उक्त स्टेशन में नवीन रेलपथ हेतु पटरी का बिछाव भी हुआ है।

अब उक्त रेलपथ को मुख्य रेलमार्ग से जोड़ने के लिए प्री-नॉन-इंटरलॉकिंग व नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य होना है, जो रेल प्रशासन द्वारा आगामी 14-15 अप्रैल को कराया जायेगा। इस लिहाज से उक्त मार्ग से गुजरने वाली करीब दर्जनभर यात्री ट्रेन का संचालन निरस्त किया गया है। इसमें रीवा इंदौर ट्रेन का नाम भी शामिल है।

बताया गया कि गाड़ी संख्या 11703 रीवा-इंदौर, डॉ अम्बेडकर नगर ट्रेन 14 अप्रैल को निरस्त रहेगी। इसी तरह 15 अप्रैल को गाड़ी संख्या 11704 इंदौर-रीवा ट्रेन का संचालन भी नहीं होगा। अर्थात् इन दो नगरों के बीच चलने वाली आने-जाने वाली दोनों ट्रेन दो दिन निरस्त रहेंगी। फिर उसके बाद 16 अप्रैल से ट्रेन का संचालन बहाल हो जायेगा। रेल प्रशासन के अनुसार 14-15 अप्रैल को इस ट्रेन में सफर करने जिन यात्रियों ने टिकट आरक्षित करा ली है, उनका किराया वापस करने की प्रक्रिया आरम्भ कर दी गई है।


Next Story