मध्यप्रदेश

रीवा इतवारी एक्सप्रेस को लेकर आई लेटेस्ट अपडेट, 24 अप्रैल से सिवनी-छिंदवाड़ा होते हुए पहुंचेगी नागपुर

Sanjay Patel
14 April 2023 9:09 AM GMT
Rewa Itwari Express Train News
x
Rewa Itwari Express Chhindwara Route News: रेल यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। अब रीवा-इतवारी एक्सप्रेस का संचालन बाया सिवनी छिंदवाड़ा होते हुए भी किया जाएगा।

Rewa Itwari Express Chhindwara Route News: रेल यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। अब रीवा-इतवारी एक्सप्रेस का संचालन बाया सिवनी छिंदवाड़ा होते हुए किया जाएगा। जिससे उन यात्रियों को भी इस ट्रेन का लाभ मिल सकेगा जो अभी तक इसमें यात्रा करने से वंचित हो रहे थे। यह सुविधा लोगों को 24 अप्रैल से मिलनी प्रारंभ हो जाएगी। जिसके लिए रेलवे से हरी झंडी मिल गई है। ट्रेन के सिवनी छिंदवाड़ा होते हुए संचालन के आदेश रेलवे द्वारा जारी कर दिए गए है।

सप्ताह में चार दिन इस रूट से होगा संचालन

रीवा-इतवारी ट्रेन सप्ताह में चार दिन सिवनी छिंदवाड़ा के रूट से होकर जाएगी। जिसके लिए रेलवे विभाग द्वारा अनुमति प्रदान कर दी गई है। रीवा रेलवे स्टेशन से इस रूट पर यह ट्रेन सप्ताह में चार दिन प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार और रविवार को रवाना होगी। इस ट्रेन को संचालित करने के आदेश रेलवे द्वारा 12 अप्रैल को जारी कर दिए गए हैं। रीवा-इतवारी ट्रेन को सिवनी छिंदवाड़ा रूट से चलाए जाने से सतना समेत रीवा संभाग के लोगों का आवागमन बेहद आसान हो जाएगा। इसके साथ ही सिवनी छिंदवाड़ा के लोगों को आवागमन की बेहतर सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।

रीवा-इतवारी-रीवा एक्सप्रेस न्यू शेड्यूल

एमपी के रीवा रेलवे स्टेशन से रीवा-इतवारी ट्रेन संख्या 11756 प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार और रविवार शाम 5.20 बजे रवाना होकर यह ट्रेन 6.10 बजे सतना, मैहर, कटनी, रात 9.40 पर जबलपुर, रात सवा 10 बजे कछपुरा पहुंचती है। जबकि अगले दिन 2.05 बजे नैनपुर सिवनी, चौराई, सुबह सवा 5 बजे छिंदवाड़ा, रामाकोना, सावनेर और सुबह 8.40 बजे इतवारी स्टेशन पहुंचेगी। वहीं इतवारी-रीवा ट्रेन संख्या 11755 सप्ताह में सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और शनिवार को शाम 6.30 बजे इतवारी से चलकर सवेर, रामाकोना, छिंदवाड़ा, चौराई, सिवनी, नैनपुर, कछपुरा, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना के रास्ते सुबह 8.20 बजे रीवा रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।

अभी यह है शेड्यूल

रीवा रेलवे स्टेशन से रीवा-इतवारी ट्रेन का अभी यह शेड्यूल है। यह ट्रेन प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शनिवार को रीवा रेलवे स्टेशन से रवाना होती है। जबकि वापसी में इतवारी-रीवा प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार और रविवार को चलती है। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में संचालन रीवा, सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नैनपुर, बालाघाट, गोंदिया और इतवारी के रास्ते होता है।

Next Story