मध्यप्रदेश

MP के रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी! जनता एक्सप्रेस को लेकर आई LATEST UPDATE

Indian Railways
x

Indian Railways

Janta Express News: जनता एक्सप्रेस को नेपानगर स्टेशन पर प्रायोगिक ठहराव दिए जाने का निर्देश रेलवे विभाग ने जारी कर दिया है।

Janta Express News: रेल मंत्रालय (रेलवे बोर्ड) द्वारा गाडी संख्या 13201/13202 पटना-एलटीटी-पटना जनता एक्सप्रेस ट्रेन का नेपानगर स्टेशन पर प्रायोगिक तौर पर दोनो दिशाओं में छः माह के लिए 01 मिनट का ठहराव प्रदान किया गया है। यह ठहराव दोनों दिशाओं में दिनांक 11 फरवरी, 2023 से रहेगा। इस प्रायोगिक ठहराव से पमरे के सतना मैहर, कटनी, सिहोरा रोड, जबलपुर, मदन महल, श्रीधाम, नरसिंहपुर, करेली, गाडरवारा, सालीचौका रोड, बनखेडी, पिपरिया, सोहागपुर इटारसी, बानापुरा, टिमरनी, हरदा, खिरकिया, छनेरा एवं तलवड़िया के यात्रियों को भी सुविधा मिलने लगेगी।

पटना-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-पटना के मध्य चलने वाली जनता एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 13201 दिनांक 10.02.2023 को प्रारम्भिक स्टेशन पटना से प्रस्थान कर दूसरे दिन नेपानगर स्टेशन पर आगमन समय 23:34 बजे एवं प्रस्थान 23:35 बजे तथा इसी प्रकार गाड़ी संख्या 13202 दिनाँक 11.02.2023 को प्रारम्भिक स्टेशन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रस्थान कर नेपानगर स्टेशन पर आगमन समय 23:24 बजे एवं प्रस्थान 23:25 बजे रहेगा।

रेल प्रशासन यात्रियों से अनुरोध करता है कि यात्रा के दौरान कोरोना के संभावित नए वेरिएट को देखते हुए कोविड-19 से संबंधित सभी दिशा-निर्देशों का पालन करें। ट्रेन के प्रायोगिक ठहराव की जानकारी स्टेशन, रेल मदद 139 एवं ऑनलाइन माध्यम से भी प्राप्त कर सकते है।

Next Story