मध्यप्रदेश

Ladli Bahna Yojana Swikriti Patra Download Kaise Kare: लाडली बहना योजना स्वीकृति पत्र डाउनलोड करे 2023

Ladli Bahna Yojana Swikriti Patra Download Kaise Kare: लाडली बहना योजना स्वीकृति पत्र डाउनलोड करे 2023
x
Ladli Bahna Yojana Swikriti Patra Download Kaise Nikale: मध्य प्रदेश सरकार ने मार्च 2023 में Ladli Behna Yojana नामक एक नई योजना की शुभारंभ की है।

Ladli Bahna Yojana Swikriti Patra Download Kaise Kare: मध्य प्रदेश सरकार ने मार्च 2023 में Ladli Behna Yojana नामक एक नई योजना की शुभारंभ की है। लाडली बहना योजना विशेष रूप से मध्य प्रदेश में लड़कियों और महिलाओं के जीवन को सशक्त बनाने के लिए एक सरकारी योजना है। मुख्यमंत्री ने “लाडली बहना योजना” के माध्यम से राज्य में गरीब लड़कियों और महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनाने में मदद करने की योजना बनाई है। सरकार ने अगले 5 साल में इस योजना में 60 हजार करोड़ रुपए तक खर्च करने का ऐलान किया है। मध्यप्रदेश सरकार द्वारा महिलाओ के लिए शुरू लाडली बहना योजना की पहली क़िस्त 1000रु महिलाओ के बैंक खाते में ट्रांसफर करने जा रही है जिसके लिए महिलाओ को स्वीकृति पत्र दिए जा रहे है जिन महिलाओ को Ladli bahna yojana svikriti patr नही मिले है वह महिलाए ऑनलाइन स्वीकृति पत्र डाउनलोड कर सकती है.

Ladli Bahna Yojana Card Kaise Download Kare, ladli bahna yojana certificate Kaise download Kare

-अगर आप लाडली बहना योजना का कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं तो सबसे पहले आप इसके ऑफिशियल वेबसाइट में जाएँ जिससे इसका होम पेज ओपन होगा।

-उसके बाद इसके होम पेज के मेनू में आपको बहुत से विकल्प दिखाई देंगे जिसमे से आप आवेदन की स्थिति के विकल्प को सिलेक्ट करें।

-अब आपके सामने नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको अपना ऑनलाइन पंजीयन क्रमांक/ समग्र क्रमांक डालना है।

-उसके बाद दिए गए कैप्चा कोड डालकर ओटीपी भेजे के बटन को सिलेक्ट करें जिससे आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा।

-अब मोबाइल पर आये ओटीपी को दिए गए बॉक्स में भरे और खोजें के बटन को सिलेक्ट करें।

-उसके बाद आपके सामने नया पेज ओपन होगा जिसमे पावती के नीचे view लिखा रहेगा उसे सिलेक्ट करें।

-अब जैसे ही आप उसे सिलेक्ट करेंगे आपके सामने लाडली बहना योजना का कार्ड ओपन होगा जिसमे सभी जानकारी देखने को मिल जायेगा।

-इसके बाद कार्ड को डाउनलोड करने के लिए नीचे स्क्रॉल करें और Print के बटन को सिलेक्ट करके कार्ड डाउनलोड करें।

-इस प्रकार आप आसानी से ऑनलाइन लाडली बहना योजना का कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

ladli Bahna Yojana swikriti Patra Download, ladli Bahna Yojana swikriti Patra Kaise nikale,ladli Bahna Yojana svikriti Patra Kaise Download Kare

-Ladli bahna Yojana Svikriti Patr Download करने के लिए cmladlibahna.mp.gov.in website पर जाएं।

-यहा आपको Application Status पर क्लिक करना है

-इसके बाद नया पेज खुलेगा जिसमे आपको ऑनलाइन पंजीयन क्र. / सदस्य समग्र क्र., कैप्चा, ओटीपी टाइप करके सर्च करना है

-इसके बाद आपके सामने ladli bahna yojana swikriti patr आ जायगा जिसे डाउनलोड कर सकते है

-इसी तरह से आप लाडली बहना योजना स्वीकृति पत्र डाउनलोड कर सकते है

Next Story