मध्यप्रदेश

रीवा-उदयपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की नियमित समय सारिणी जानिए

Rewa Udaipur City Express Train
x
Rewa Udaipur City Express Train Time Table: रेल मंत्रालय द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार रीवा-उदयपुर सिटी- रीवा के मध्य साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है।

Rewa Udaipur City Express Train Time Table: रेल मंत्रालय द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार रीवा-उदयपुर सिटी- रीवा के मध्य साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। इस स्पेशल ट्रैन की नियमित समय सारिणी की विस्तृत जानकारी दी जा रही है। यह स्पेशल ट्रेन की पश्चिम मध्य रेल के स्टेशनों पर ठहराव की विस्तृत जानकारी इस प्रकार है।

Rewa Udaipur Weekly Express Train Time Table

गाड़ी संख्या 02181 रीवा-उदयपुर सिटी साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन दिनांक 07.08.2022 से 28.08.2022 तक (चार ट्रिप) प्रत्येक रविवार को रीवा स्टेशन से 20.55 बजे प्रस्थान कर, सतना 21.55 बजे, मैहर 22.28 बजे, कटनी मुड़वारा 23.30 बजे, अगले दिन दमोह 00.55 बजे, सागर 02.00 बजे, मालखेड़ी 03.03 बजे, मुंगावली 03.58 बजे अशोकनगर 04.33 बजे, गुना 05.50 बजे, रुठियाई 06.28 बजे, बारां 07.38 बजे, अंता 07.59 बजे, सोगरिया 08.50 बजे, बूंदी 09.38 बजे, मांडलगढ 10.38 बजे और 14.20 बजे उदयपुर सिटी स्टेशन पहुँचेगी।

इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 02182 उदयपुर सिटी-रीवा साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन दिनांक 01.08.2022 से 29.08.2022 तक (पांच ट्रिप) प्रत्येक सोमवार को उदयपुर सिटी स्टेशन से 17.20 बजे प्रस्थान कर, मांडलगढ 20.18 बजे, बूंदी 21.18 बजे, सोगरिया 22.20 बजे, अंता 23.00 बजे, बारां 23.20 बजे अगले दिन रुठियाई 01.10 बजे गुना 01:40 बजे, अशोकनगर 02.25 बजे, मुंगावली 03:03 बजे, मालखेडी 04.13 बजे, सागर 05.05 बजे, दमोह 06.10 बजे, कटनी मुडवारा 07.45 बजे, मैहर 08.46 बजे, सतना 09.20 बजे और 10. 35 बजे रीवा स्टेशन पहुंचेगी।

Rewa Udaipur Express Halt: गाड़ी के हाल्ट

रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में सतना मैहर कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, मालखेडी, मुंगावली, अशोकनगर, गुना, रुठियाई, बारा, अंता, सोगरिया, बूंदी, मांडलगढ़, चंदेरिया, कपासन मालवी जंक्शन एवं राणाप्रतापनगर स्टेशनों पर रुकेगी।

Rewa Udaipur Coach Composition:

इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी, 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 05 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी 11 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआरडी सहित कुल 24 कोच रहेंगे।

Next Story