मध्यप्रदेश

एमपी के रेल यात्री ध्यान दें! खजुराहो-भोपाल महामना एक्सप्रेस 24 अगस्त तक निरस्त, अन्य ट्रेनों को लेकर UPDATE

एमपी के रेल यात्री ध्यान दें! खजुराहो-भोपाल महामना एक्सप्रेस 24 अगस्त तक निरस्त, अन्य ट्रेनों को लेकर UPDATE
x
Khajuraho-Bhopal Mahamana Express News: आगासौद स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते कुछ गाड़ियाँ प्रभावित होंगी।

भोपाल | रेल प्रशासन द्वारा उत्तर मध्य रेलवे के वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी - बीना रेल खंड पर स्थित आगासौद स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किये जाने के चलते कुछ गाड़ियाँ प्रभावित होंगी।

निरस्त की जाने वाली गाड़ियाँ गाड़ी संख्या 22163/22164 भोपाल-खजुराहो-भोपाल महामना एक्सप्रेस दिनांक 22.08.2023 से 24.08.2023 तक (तीन-तीन ट्रिप) अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।

रेगुलेट की जाने वाली गाड़ियाँ । - दिनांक 24.08.2023 को गाड़ी संख्या 18238 अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, 12808 हजरत निजामुद्दीन - विशाखापट्टनम एक्सप्रेस, 20808 अमृतसर-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस, 19484 बरौनी- अहमदाबाद एक्सप्रेस विरांगना लक्ष्मीबाई झांसी - ललितपुर- करौंदा के बीच तथा गाड़ी संख्या 19167 अहमदाबाद - वाराणसी साबरमती एक्सप्रेस, 22403 पॉन्डिचेरी - नई दिल्ली एक्सप्रेस, 22538 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर कुशीनगर एक्सप्रेस पश्चिम मध्य रेल, भोपाल मंडल पर आवश्यकतानुसार रेगुलेट ( रोक-रोक कर ) चलाई जाएंगी।

Next Story