मध्यप्रदेश

JYOTIRADITYA SINDHIA की ललकार कहा 'मैं और SHIVRAJ एक और एक मिलकर 11 हो जाएंगे' शिवराज की तारीफ तो कांग्रेस पर भड़के

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:14 AM GMT
JYOTIRADITYA SINDHIA की ललकार कहा मैं और SHIVRAJ एक और एक मिलकर 11 हो जाएंगे शिवराज की तारीफ तो कांग्रेस पर भड़के
x
Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

नई दिल्ली: कांग्रेस (Congress) से अलग होने के बाद बीजेपी (BJP) में शामिल हो चुके ज्योतिरादित्य सिंधिया (jyotiraditya scindia) गुरुवार को मध्य प्रदेश पहुंचे. भोपाल में एयरपोर्ट से लेकर बीजेपी मुख्यालय तक ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रोड शो किया. सिंधिया के रोड शो में भारी संख्या में भीड़ देखने को मिली. बीजेपी मुख्यालय पहुंचने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.

बीजेपी ऑफिस में सिंधिया ने कहा, 'आज मेरे लिए बहुत भावुक दिन है. मैं अपने आपको भाग्यशाली मानता हूं कि बीजेपी (BJP) ने अपने दरवाजे मेले लिए खोल और मुझे पीएम मोदी जी, जेपी और अमित भाई का आशीर्वाद मिला.

'मैं और शिवराज एक और एक मिलकर 11 हो जाएंगे'

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, 'मध्य प्रदेश में दो नेता हैं जो शायद अपनी कार में एसी न चलाएं, वो केवल शिवराज सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया हैं. मेरी आशा है कि आप (शिवराज) एक हैं और हम एक हैं और जब एक और एक मिल जाए तो दो नहीं 11 होना चाहिए.'

जरूरत पड़ी तो मैं अपना खून भी बहाने को तैयार रहूंगा

उन्होंने कहा मेरा लक्ष्य जनता के दिल में स्थान पाना है. जहां आपका एक बूंद पसीना टपकेगा, वहां सिंधिया का 100 बूंद पसीना टपकेगा. अगर खून की भी जरूरत होगी तो सिंधिया आपके लिए हाजिर है.

उन्होंने कांग्रेस पर वार करते हुए कहा, 'जब मैंने अतिथि विद्वानों की बात उठाई, किसानों की बात उठाई और कहा कि अगर वचन पत्र के मुद्दे पूरे नहीं हुए तो सड़क पर उतरूंगा तो मुझे कहा गया, उतर जाओ. जब सिंधिया परिवार को ललकारा जाता है तो वह चुप नहीं रहता है.'

उन्होंने आगे कहा, 'जिस संगठन में मैंने 20 साल बिताए हैं. मेरी मेहनत, मेरी लगन, मेरा प्रण और संकल्प के साथ अपना पसीना बहाया है, वह सब छोड़कर मैं अपने आपको आपके हवाले कर रहा हूं.'

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story