मध्यप्रदेश

एमपी के सतना में रिश्वत लेते जेई और कम्प्यूटर ऑपरेटर ट्रेप, रीवा लोकायुक्त ने की कार्रवाई

एमपी के सतना में रिश्वत लेते जेई और कम्प्यूटर ऑपरेटर ट्रेप, रीवा लोकायुक्त ने की कार्रवाई
x
Satna News: मैहर बिजली कार्यालय में रिश्वत के खिलाफ लोकायुक्त रीवा (Rewa Lokayukta) ने की कार्रवाई

Satna Maihar Junior Engineer Satish Tiwari Trap News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सतना जिले के मैहर में रिश्वत लेते हुए बिजली विभाग का कनिष्ठ अभियंता सतीश तिवारी (Junior Engineer Satish Tiwari) और ऑपरेटर आपरेटर संदीप पटेल को रीवा लोकायुक्त (Rewa Lokayukta) की टीम ने ट्रेप कर लिया है। पकड़े बिजली कर्मीयों के खिलाफ लोकायुक्त भष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।

मील व्यवसायी से ले रहे थें 1500 रूपये

लोकायुक्त एसपी गोपाल सिंह धाकड़ ने बताया कि अखिलेश चौरसिया पिता गुलाबचन्‍द्र चौरसिया पुरानी बस्‍ती वार्ड नं0 04 मैहर जिला सतना ने शिकायत किया था कि उससे सतीश तिवारी कनिष्‍ठ अभियंता म0प्र0पू0क्षे0वि0वि0 कंम0 लिमिटेड मैहर जिला सतना एवं संदीप पटेल कम्‍प्‍यूटर आपरेटर कार्यालय कनिष्‍ठ अभियंता के द्वारा घूस मांगी जा रही है। वह 500 रूपये पूर्व में दिया था। तो वही अब 1500 रूपये के लिए कनिष्ठ अभियंता एवं उनका कम्प्यूटर ऑपरेटर उन्हे परेशान कर रहें है।

मील का लोड बढ़ाने मांग रहे थें रिश्वत

शिकायत कर्त्ता ने लोकायुक्त अधिकारियों को बताया कि वह अपनी मुरमुरा मील में लगे विद्युत कनेक्‍सन का लोड बढ्वाने के लिए लगातार बिजली कार्यालय का चक्कर लगा रहा था। लोड बढ़वाने के एवज में पहले 500 रूपये उससे ले चुकें थें, जबकि 1500 रूपये लेते हुए लोकायुक्त के हाथों पकड़े गये है।

कार्यालय में हुई कार्रवाई

जानकारी के तहत शिकायत के आधार पर रीवा लोकायुक्त एसपी ने उप पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह परिहार, निरीक्षक जियाउल हक के साथ 12 सदस्यीय टीम कार्रवाई के लिए बनाई थी। शुक्रवार की दोपहर शिकायत कर्त्ता जैसे ही कार्यालय कनिष्‍ठ अ‍भियंता मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड मैहर जिला सतना में रिश्वत के 1500 रूपये दे रहा था। वहां मौजूद लोकायुक्त की टीम ने उन्हे पकड़ लिया और ट्रेपिंग की कार्रवाई की है।

मच गया हंडकम्प

बिजली कार्यालय में रिश्वत के खिलाफ लोकायुक्त के द्वारा की गई कार्रवाई से हड़कम्प मच गया। हर कोई इस कार्रवाई की जानकारी लेने में लगा रहा। ज्ञात हो कि प्रदेश सहित रीवा में लगातार रिश्वत के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। वह चाहे पुलिस विभाग हो या फिर कोई अन्य विभाग लोकायुक्त के शिकंजे से कोई बच नही पा रहा है।

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

    Next Story