मध्यप्रदेश

Indore: डीजे की धुन पर डांस कर रहे थे कावंड़िये, करंट लगने से एक की मौत, 3 झुलसे

Indore: डीजे की धुन पर डांस कर रहे थे कावंड़िये, करंट लगने से एक की मौत, 3 झुलसे
x
Indore Latest News: एमपी के इंदौर जिला अंतर्गत महू में डीजे से फैला करंट की जद में आने से एक की मौत.

Indore Latest News: सावन सोमवार के चलते डीजे की धुन में डांस कर रहे कवाड़ियों में उस समय मातम छा गया, जब डीजे में करंट फैल गया और एक युवक की मौत हो गई तो वही 3 लोग झुलस गए है। यह घटना इंदौर जिले के महू में सिमरोल थाना क्षेत्र से सामने आई है। यह घटना दोपहर 1 बजे की बताई जा रही है।

ऐसे फैला करंट

बताया जाता है कि सोमवार को कांवड़ यात्रा के दौरान डीजे की धुन पर डांस कर रहे एक कांवड़िए का हाथ 11 हजार किलोवॉट की बिजली की लाइन से टच हो गया था, जिससे वाहन में करंट फैल गया। करंट लगने से कुछ कांवड़िए वाहन की छत पर ही गिर गए।

कर रहे थें डांस कॉम्पिटिशन

बताया जाता है कि यात्रा के दौरान कांवड़िए आपस में डांस कॉम्पिटिशन कर रहे थे। करंट लगते ही युवक गिरने लगे। इस हादसे में रौनक नामक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि शिव, लोकेश और अतुल झुलस गए। उन्हे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जल लेकर ओंकारेश्वर से लौटा रहे थें कवाड़िये

बताया जा रहा है कि यह कांवड़ यात्रा ओंकारेश्वर से जल लेकर सिमरोल क्षेत्र के ग्राम बगोदा जा रही थी। कांवड़ का यह चौथा वर्ष था। यात्रा में शामिल लोग पूरे मस्ती के साथ यात्रा में शामिल थें। तो वहीं हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में शोक है।

Next Story