मध्यप्रदेश

इंदौर में कोरोना संक्रमितों का इलाज करते हुए खुद संक्रमित हो गए सतना के युवा और होनहार डॉक्टर दीपक सिंह, कोरोना ने ले ली जान

Aaryan Dwivedi
11 April 2021 12:11 AM GMT
इंदौर में कोरोना संक्रमितों का इलाज करते हुए खुद संक्रमित हो गए सतना के युवा और होनहार डॉक्टर दीपक सिंह, कोरोना ने ले ली जान
x
Satna Indore News in Hindi / सतना / इंदौर. मध्यप्रदेश में एक युवा और होनहार डॉक्टर की एक बार फिर कोरोना की वजह से जान चली गई. सतना के होनहार डॉक्टर दीपक सिंह (Doctor Deepak Singh) की इंदौर में कोरोना के संक्रमण के चलते मौत हो गई है. डॉक्टर दीपक सिंह इंदौर में लगातार कोरोना संक्रमितों का इलाज कर रहें थें, इसी दौरान वे खुद भी इस गंभीर वायरस के शिकार हो गए. 

Satna Indore News in Hindi / सतना / इंदौर. मध्यप्रदेश में एक युवा और होनहार डॉक्टर की एक बार फिर कोरोना की वजह से जान चली गई. सतना के होनहार डॉक्टर दीपक सिंह (Doctor Deepak Singh) की इंदौर में कोरोना के संक्रमण के चलते मौत हो गई है. डॉक्टर दीपक सिंह इंदौर में लगातार कोरोना संक्रमितों का इलाज कर रहें थें, इसी दौरान वे खुद भी इस गंभीर वायरस के शिकार हो गए.

जानकारी के अनुसार डॉ. दीपक सिंह सतना के उचेहरा तहसील के ग्राम कोठार के रहने वाले थे. इनके पिता जहां खेती-किसानी का काम करते थे तो वही इनकी मां गृहिणी हैं. डा दीपक घर के सबसे बड़े बेटे थे. पढ़ाई का समय काफी संघर्ष मय रहा. लेकिन इन्होने हार नही मानी और 12वीं के बाद पीएमटी की तैयारी की और 2010 में इंदौर के एमजीएम मेडिकल कालेज (MGM Medical College Indore) में इनका चयन हुआ था.

इंदौर में कोरोना संक्रमितों का इलाज करते हुए खुद संक्रमित हो गए सतना के युवा और होनहार डॉक्टर दीपक सिंह, कोरोना ने ले ली जान

अत्याधिक था संक्रमण

जानकारी के अनुसार महाराजा यशवंतराव अस्पताल (M Y Hospital Indore) में पदस्थ इंटर्न डॉ. दीपक सिंह कोरोना रोगियों का इलाज कर रहे थे. इसी दौरान वह कोरोना से संक्रमित हो गये. कोविड संक्रमण होने के बाद सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में इलाज चल रहा था. लेकिन दूसरों को कोरोना से बचाने वाले दीपक खुद कोरोना से जंग हार गए. संक्रमण का असर ज्यादा होने की वजह से उनका निधन हो गया. जनकारी के अनुसार उनके फेफडे 80 प्रतिशत से ज्यादा खराब हो चुके थे.

कमलनाथ ने जताया शोक

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने इंटर्न डॉ दीपक सिंह के दु:खद निधन पर गहरा शोक प्रगट किया है. उन्होने दु:ख व्यक्त करते कहा कि ऐसे कोरोना योद्धा को नमन व सेल्यूट. वही उन्होने सरकार से उनके परिवार को कोरोना वारियर्स योजना का लाभ प्रदान करते हुए उनकी हर संभव मदद करने की बात कही है.

सीएम शिवराज ने किया ये ट्वीट

सीएम शिवराज ने लिखा कि 'इंदौर में एमजीएम मेडिकल कॉलेज के इंटर्न डॉ. दीपक सिंह COVID19 के मरीजों का इलाज करते हुए स्वयं संक्रमित हुए और आज उनका दुःखद निधन हो गया. मैं उनके चरणों में श्रद्धासुमन अर्पित करता हूं.. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दे और उनके परिजनों को इस कठिन समय में संबल दें, यही प्रार्थना.

Next Story