मध्यप्रदेश

Indian Currency: अचानक से गायब हो गए गुलाबी रंग के 2000 के नोट, सरकार ने बताई हैरान करने वाली वजह

Indian Currency: अचानक से गायब हो गए गुलाबी रंग के 2000 के नोट, सरकार ने बताई हैरान करने वाली वजह
x
Indian Currency: बाजार में अब 2000 के नोट कम देखने को मिल रहे है.

Indian Currency: अब बाजार में गुलाबी रंग के कड़े-कड़े 2000 के नोट आपकों को कभी-कभार ही मिलते होगे, मानों बाजार से यह नोट गायब होती जा रही है, जबकि नोटबंदी के बाद जब नए नोट बाजार में आए तो 2,000 रुपये के नोट ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी थी, और इस नोट के प्रति सबकी चाहत बढ़ गई थी।

सरकार ने दी जानकारी

नोट को लेकर केंद्र सरकार (Central government) ने लोकसभा में बताया कि वित्त वर्ष 2020-21 में 2,000 रुपये का नया नोट छापा ही नहीं गया है। RBI के आंकड़े बताते है कि 2019 में एक लाख नोटों में से 2,000 रुपये के नोटों की संख्या 32910 होती थी, जो कि मार्च 2021 तक घटकर 24510 हो गई।

500 रूपये के नोटों की बढ़ी संख्या

जो तथ्य सामने आ रहे है उसके तहत माना जा सकता है कि सर्कुलेशन में 500 के नोटों की संख्या बढ़ गई है। तो वही छोटे लेनदेन में 2,000 रुपये के नोटों में कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। लिहाजा 500 और 100 के नोटों की संख्या 2,000 रुपये के नोट के मुकाबले अधिक हो गई।

ATM भी उगल रहा 500 के नोट

दरअसल ATM में भी ज्यादातर 500 के नोट ही निकल रहे है। सूत्रों का मानना है कि इसके पीछे का कारण जो सामने आ रहा है उसके तहत एटीएम में ज्यादातार 500 के नोट वाले डिब्बे ही लगे हुए हैं। दरअसल लोगों को छोटे ट्रांजेक्शन के लिए परेशान न होना पड़े और लेनदेन के समय रूपये के चेंज को लेकर उन्हे परेशान न होनो पड़े। यही वजह है कि 500 के नोटों का चलन ज्यादा हो रहा है।

Next Story