मध्यप्रदेश

MP PMT 2010 Scam: पीएमटी परीक्षा में गड़बड़ी करने वालो को 5-5 वर्ष की कैद, विशेष कोर्ट ने सुनाया फैसला

Rewa MP News
x
MP PMT 2010 की परीक्षा मामले में ग्वालियर विशेष कोर्ट (Gwalior Special Court) ने सुनाया फैसला

MP Vyapam Ghotala News: परीक्षा में अपनी जगह सॉल्वर को बैठा कर डॉक्टर बनने का सपना देखने वाले आरोपितों सहित परीक्षा में शामिल एवं इससे जुड़े हुए 6 लोगो विशेष कोर्ट, ग्वालियर ने दोषी पाया है और ऐसे सभी 6 लोगो को 5-5 वर्ष के कैद की सजा सुनाई है। इसके साथ ही 3700 रुपए का जुर्माना भी लगाया है।

पीएमटी की यह परीक्षा वर्ष 2010 में हुई थी और इसमें गड़बड़ी करने वाले 6 आरोपित पकड़े गए थें। आरोपियों ने एग्जाम में अपनी जगह सॉल्वर बैठाया था।

गुना में हुई थी परीक्षा

जानकारी के मुताबिक सीबीआई ने प्री-मेडिकल टेस्ट यानि पीएमटी-2010 में गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ केस दर्ज किया था। परीक्षा गर्वमेन्ट पी.जी. कॉलेज, गुना में हुई थी।

इनको सजा

जानकारी के तहत पीएमटी की इस परीक्षा में परीक्षार्थी जितेन्द्र कुमार राजपूत और दीपक प्रजापति ने अपनी जगह सॉल्वर मोहम्मद इमरान और राजेश प्रसाद को बैठाया था।

सुरेश कुमार पटेल और वेदरत्न ने दोनों परीक्षार्थियों से पैसा लेकर सॉल्वर उपलब्ध कराया था। सुरेश और वेदरत्न बिचौलिया की भूमिका में थे। कोर्ट ने जांच एजेंसी की तरफ से रखे गए साक्ष्यों को सही पाया और सभी 6 के खिलाफ यह सजा सुनाई है।

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

    Next Story