
- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- काम की खबर : क्या...
मध्यप्रदेश
काम की खबर : क्या मध्यप्रदेश में फिर से LOCKDOWN लगने वाला है ? जानिए अभी
Ankit Neelam Dubey
16 Feb 2021 12:09 PM IST

x
काम की खबर : क्या मध्यप्रदेश में फिर से LOCKDOWN लगने वाला है ? जानिए अभी राज्य सरकार ने राज्य में लॉकडाउन की अफवाहों का खंडन किया है और कहा
काम की खबर : क्या मध्यप्रदेश में फिर से LOCKDOWN लगने वाला है ? जानिए अभी
भोपाल : मध्यप्रदेश में अब तक 1 लाख 74 हजार से ज्यादा COVID-19 मरीज रिकवर हो चुके है । वर्तमान में राज्य में 9 हजार 338 सक्रिय मामले हैं। राज्य सरकार ने राज्य में LOCKDOWN की अफवाहों का खंडन किया है और कहा है कि स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है।
राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने स्पष्ट किया है कि मध्य प्रदेश में LOCKDOWN लागू करने की कोई स्थिति नहीं है और न ही इस संबंध में कोई प्रस्ताव विचाराधीन है। इस बीच, राज्य में COVID-19 मामलों की संख्या 1 लाख 209 के बाद 1 लाख 86
हजार से अधिक हो गई, पिछले 24 घंटों में नए मामले सामने आए। संक्रमण के कारण 13 मरीजों की मौत के साथ मौत का आंकड़ा बढ़कर 3 हजार 115 हो गया। भोपाल में अधिकतम 238 लोग संक्रमित पाए गए हैं, जबकि कल इंदौर में 194 नए संक्रमित मिले ।
Next Story




